अन्नदाता की आर्थिक उन्नति का रास्ता कैसे होगा सशक्त?
भाजपा सरकार पर गोविन्द सिंह डोटासरा ने फिर एक सवाल दागा पूछा एक तरफ उद्योगपतियों को सारे अधिकार और दूसरी ओर किसान को ना MSP की गारंटी, ना उचित मुआवजा और ना ही सरकार से संबल। फिर अन्नदाता की आर्थिक उन्नति का रास्ता कैसे सशक्त होगा? यह भी पढ़ें
Jaipur Tanker Blast : तेल कपंनियों ने कहा, किसी भी सूरत में नहीं फट सकता टैंकर, भारत पेट्रोलियम भी देगा सहायता राशि
भाजपा सरकार की नीतियां किसान विरोधी क्यों हैं?
गोविन्द सिंह डोटासरा ने आगे कहा आज किसान दिवस के दिन भाजपा सरकारों को गंभीरता से सोचना चाहिए कि उनके शासन में पूंजीपतियों का भाग्य और किसानों का दुर्भाग्य क्यों हैं? भाजपा सरकार का रवैया संवेदनहीन और नीतियां किसान विरोधी क्यों हैं? यह भी पढ़ें