दरअसल, BJP का कहना है कि कांग्रेस भाजपा नेताओं को बदनाम करने में जुटी है, नेताओं के चरित्र का हनन किया जा रहा है। भाजपा नेताओं का इन बातों से कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़ें
“किन ‘मगरमच्छों’ से डर रहे हैं CM भजनलाल?” किरोड़ी लाल की इस मांग का डोटासरा ने किया समर्थन
समर्थन में किरोड़ी लाल ने खोला मोर्चा
वहीं, डॉ, किरोड़ी लाल मीणा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि, “निरंतर जनसेवा कर रहे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के विषय में सफेद झूठ बोलकर अफवाह फैला रहे हैं। ऐसा करने वाले समाज और प्रदेश की राजनीति को दूषित कर रहे हैं। मैं ऐसी निंदित व कुत्सित राजनीति करने वालों की भर्त्सना करता हूं। ये भूता: विघ्नकर्तारस्ते नश्यन्तु शिवाज्ञया।”चरित्र हनन करना ठीक नहीं- मदन राठौड़
वहीं, एक बयान में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत एक महिला नेता है, मैं उनका सम्मान करता हूं…उनको इतने नीचे स्तर तक नहीं उतरना चाहिए था। उन्होंने कहा कि किसी का चरित्र हनन करना ठीक नहीं है, यह हल्की राजनीति है, इस तरह की राजनीति से राजनेताओं को बचना चाहिए। मदन राठौड़ ने कहा कि इस तरह के मामले में कोई भी भाजपा का नेता शामिल नहीं है और न ही किसी का कोई लेना देना है। यह सिर्फ चरित्र हनन का काम किया जा रहा है। यह बहुत हल्की राजनीति है। इस तरह की हल्की राजनीति पर किसी को उतरना नहीं चाहिए। किसी भी व्यक्ति के चरित्र को लेकर इस तरह से बयानबाजी करना ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें