यह भी पढ़ें जयपुर में महिला के साथ गंदा काम, पहले पुलिस के पास गई, फिर अस्पताल आई पीड़िता तो मच गया हड़कंप… एक यूजर रितिका ने तो ये भी लिखा है कि दिल्ली से बड़ी अपडेट क्या आपने भी सुना…. डॉ किरोड़ी लाल मीणा होंगे उपमुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार। बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा को लेकर राजस्थान में सियासत गरमा रही है।
यह भी पढ़ें थाने में से पुलिस की जीप को चुरा ले गया युवक, फिर दौड़े पुलिसकर्मी और मच गया हड़कंप हालिया किरोड़ी लाल मीणा उनियारा के खेड़ली गांव में गए। वहां भी उन्होंने कहा कि वह सिर्फ सवाईमाधोपुर से विधायक हैं वो अपना इस्तीफा मंत्री पद से दे चुके हैं। इससे पहले भी कई बार वह ये बात कह चुके है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा अगले उपमुख्यमंत्री होंगे। बता दें किरोड़ीलाल मीणा हमेशा चर्चा में रहते है।