जयपुर

Kirodi Lal Meena: प्रेस कांफ्रेंस में अचानक इस सवाल पर “आग बबूला” हुए किरोड़ी लाल मीणा, फिर कह डाली यह बात

Kirori Lal Meena: मंत्री के इस बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्ष ने इसे सरकार के अंदरूनी मतभेद के रूप में पेश किया है। वहीं, कांग्रेस के भीतर भी इस विवाद को लेकर अलग-अलग राय सामने आ रही हैं।

जयपुरDec 07, 2024 / 10:44 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार से नाखुश नजर आ रहे हैं। इस बार उनकी नाराजगी का कारण महेश नगर सीआइ पर कार्रवाई न होना है।
दरअसल मीणा ने पत्रकार वार्ता की। कार्रवाई नहीं होने की बात पर जब उनसे यह सवाल पूछा कि “सरकार तो आपकी है, इस पर मीणा आवेश में आ गए और मंत्री मीणा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “सरकार मेरी है, तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूं?”
क्या है मामला?
महेश नगर सीआई और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बीच हुई “हॉट टॉक” का यह विवाद तब शुरू हुआ जब मंत्री ने सीआई पर एक मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा, लेकिन अपेक्षित कदम न उठाए जाने से मीणा नाराज हो गए। उनका आरोप है कि सीआइ के रवैये से जनता में सरकार की छवि खराब हो रही है।
सरकार पर निशाना
मंत्री मीणा ने साफ शब्दों में कहा कि वे अन्याय के खिलाफ हैं, चाहे वह किसी के भी द्वारा किया गया हो। उन्होंने अपनी ही सरकार से सवाल किया कि जब जनता उन्हें चुनकर सत्ता में लाई है, तो क्या उन्हें अपने अधिकारों और जनता के हितों के लिए लडऩे का हक नहीं है?
राजनीतिक सरगर्मी तेज
मंत्री के इस बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्ष ने इसे सरकार के अंदरूनी मतभेद के रूप में पेश किया है। वहीं, कांग्रेस के भीतर भी इस विवाद को लेकर अलग-अलग राय सामने आ रही हैं।
सार्वजनिक मंच से बयानबाजी
किरोड़ी लाल मीणा ने यह मुद्दा केवल निजी बैठकों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे सार्वजनिक मंच से उठाया। उनके गुस्से और बयानबाजी ने सरकार को असहज स्थिति में डाल दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे।
सरकार के लिए मुश्किल घड़ी
राज्य में राइजिंग राजस्थान नजदीक हैं, और ऐसे में एक मंत्री का इस तरह नाराज होना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है। खासकर तब, जब विपक्ष पहले से ही सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें

किरोड़ीलाल के बाद अब हनुमान बेनीवाल ने भी खोला मोर्चा

मामले का हल कब तक?
फिलहाल मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, सरकार मामले को सुलझाने के लिए जल्द ही कोई कदम उठा सकती है। मंत्री मीणा के साथ बातचीत करके समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।
यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल शर्मा ने शेयर की 24 साल पुरानी अपनी फोटो, साथ ही कर डाली यह भावुक पोस्ट

किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी ने न सिर्फ सरकार के लिए चुनौती खड़ी की है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि मंत्रिमंडल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मीणा और सरकार के बीच यह विवाद सुलझ पाता है या इसे लेकर राजनीति और गरमाती है।

Hindi News / Jaipur / Kirodi Lal Meena: प्रेस कांफ्रेंस में अचानक इस सवाल पर “आग बबूला” हुए किरोड़ी लाल मीणा, फिर कह डाली यह बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.