जयपुर

किरोड़ी लाल मीना ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, अब CM भजनलाल का क्या होगा अगला कदम?

Rajasthan Politics News: राजस्थान के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है।

जयपुरJul 04, 2024 / 02:07 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan Politics: राजस्थान के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे की खबरें लगातार मीडिया में बनी हुई थी। बताया जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीना ने दो दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
मंत्री किरोड़ी लाल इस्तीफा देने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर चुके है कि ‘रघुकुल रीति सदा चलि आई. प्राण जाई पर बचन न जाई’। उन्होंने यह पोस्ट काउंटिंग वाले दिन 4 जून को किया था। जिसके बाद कांग्रेस ने इसी पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘बाबा ने कहां रघुकुल रीत है मानी, टूटे वचन पर कुर्सी बचाने की ठानी!’

नतीजे के बाद छोड़ दी थी सरकारी गाड़ी

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के 9 दिन बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने सरकारी गाड़ी छोड़ दी थी। साथ ही 4 जून के बाद से अपने विभाग नहीं जा रहे थे। इसके बाद अब मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

यह रहा कारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किरोड़ी लाल मीना को भरतपुर, धौलपुर करौली, अलवर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, टोंक सवाई माधोपुर और झालावाड़ सीट पर बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी दी थी। इन 7 सीटों में 3 सीट तो भाजपा जीत गई। लेकिन 4 पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। जिनमें भरतपुर में कांग्रेस की संजना जाटव, धौलपुर-करौली में कांग्रेस के भजनलाल जाटव, दौसा में कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा तो टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा ने जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें

राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस-BAP का छूट जाएगा साथ! सांसद राजकुमार रोत ने कर दिया बड़ा एलान

Hindi News / Jaipur / किरोड़ी लाल मीना ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, अब CM भजनलाल का क्या होगा अगला कदम?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.