scriptकिरोड़ी लाल के इस्तीफे पर पत्नी गोलमा देवी का आया बड़ा बयान, बताया क्या होगा डॉक्टर साहब का अगला कदम? | Kirori Lal meena resignation on Wife Golma Devi gave big statement | Patrika News
जयपुर

किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर पत्नी गोलमा देवी का आया बड़ा बयान, बताया क्या होगा डॉक्टर साहब का अगला कदम?

Rajasthan Politics: डॉ. किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे को लेकर उनकी पत्नी गोलमा देवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि मंत्री किरोड़ी लाल मीना का अगला कदम क्या होने वाला है?

जयपुरJul 07, 2024 / 02:28 pm

Lokendra Sainger

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे ने राजस्थान की सियासत का माहौल गरमाया हुआ है। मीना के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा अलर्ट मोड़ पर है। इसी बीच किरोड़ी लाल की पत्नी गोलमा देवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोग अफवाह फैला रहे है कि बड़े पद की लालसा में डॉक्टर साहब ने इस्तीफा दिया है। लेकिन, ऐसा नहीं है।

पहले भी दे चुके इस्तीफा- गोलमा देवी

किरोड़ी लाल मीना की पत्नी गोलमा देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वसुंधरा सरकार में भी डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा इस्तीफा दे चुके हैं, तब भी वापस नहीं लिया था। इससे पता चलता है कि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को बड़े पद की कोई लालसा नहीं है।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल के सामने जेपी नड्डा ने रखे ये दो ऑफर, जानें मीना ने त्यागपत्र में क्यों किया PM मोदी का जिक्र?

उपचुनाव में करेंगे प्रचार- गोलमा देवी

उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर साहब ने शुरू से जनता के लिए काम किया है। जनता के बीच रहकर किया है और आगे भी करेंगे। विधानसभा उपचुनाव को लेकर गोलमा देवी ने कहा पार्टी का प्रचार करेंगे, बाकी मुकद्दर की बात है। पार्टी के लिए तन मन से प्रचार करेंगे मतदाताओं के बीच में जाएंगे। रही बात पार्टी की तो हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं, पार्टी का काम तो करना ही चाहिए।

जानें… क्यों दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनावों में किरोड़ी लाल मीना ने एलान किया था कि उनके प्रभाव में आने वाली सात लोकसभा सीटों में से किसी एक पर बीजेपी हार जाती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उनका कहना था कि पीएम मोदी ने उन्हें पूर्वी राजस्थान की सात सीटें सौंपी थीं और मैं प्रधानमंत्री को दिए वादे को पूरा नहीं कर पाया। इसलिए इस्तीफा दिया है।
गौरतलब है कि राजस्थान लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राजस्थान में बड़ा नुकसान हुआ। राज्य की 25 सीटों में से बीजेपी 14 ही जीत पाई। वहीं, उनके गृह क्षेत्र दौसा में भी बीजेपी चुनाव हार गई थी।

Hindi News / Jaipur / किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर पत्नी गोलमा देवी का आया बड़ा बयान, बताया क्या होगा डॉक्टर साहब का अगला कदम?

ट्रेंडिंग वीडियो