किरोड़ीलाल ने मीटिंग में उठाए ये सवाल
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में किरोड़ी लाल मीणा ने सबसे पहले सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भर्ती में कई गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं। इसलिए इस भर्ती को रद्द करना चाहिए। इससे पहले किरोड़ीलाल मीणा SOG के चीफ वीके सिंह से भी मुलाकात करके इस मुद्दे पर अपनी बात रख चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और गृह राज्यमंत्री से भी मुलाकात करके एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग की है। अब मीणा ने कैबिनेट की बैठक में भाग लेकर फिर से एक नया सियासी दांव चला है। यह भी पढ़ें
ये 5 नए जिले हो सकते हैं रद्द, IPS ट्रांसफर लिस्ट के बाद मिले बड़े संकेत
DOIT टेंडर घोटाले का उठाया मुद्दा
इसके अलावा किरोड़ी लाल मीणा ने सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग (DOIT) में पिछली सरकार के समय के मामलों को भी बैठक में उठाया और कहा कि डीओआइटी में जिन अफसरों ने घोटाले किए हैं, उन पर एफआइआर दर्ज होनी चाहिए। मालूम हो कि DOIT टेंडर घोटाले को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म से मुलाकत कर FIR दर्ज करने की मांग की थी। कैबिनेट बैठक में किरोड़ी लाल मीणा ने नए जिलों का मुद्दा भी उठाया। इसके अलावा कई मंत्रियों ने भी नए जिलों पर फैसला करने को लेकर सीएम से चर्चा की। मंत्रियों का कहना था कि नए जिलों पर जल्द ही फैसला लेना चाहिए। किरोड़ीलाल मीणा ने तबादलों पर से भी प्रतिबंध हटाने की मांग उठाई। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि तबादले खोले जाने चाहिए। अन्य मंत्रियों ने भी किरोड़ी की हां में हां मिलाई।
जमीन आवंटन को लेकर भी उठाए सवाल
किरोड़ी लाल मीणा ने जमीन आवंटन को लेकर भी सवाल उठाए और एक उद्योगपति को ही को जमीन देने पर आपत्ति जताई। इस पर कैबिनेट में ही अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि एक को ही नहीं, कई उद्योगपतियों को जमीन आवंटन किया जा रहा है। बता दें पिछले दिनों किरोड़ी लाल मीणा ने कई मुद्दों को लेकर अलग-अलग मंत्रियों से मुलाकात भी की थी। यह भी पढ़ें