मीणा ने चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल परिसर से गुजर रहे नाले का, चक चारणवास स्थित नेचर रिसोर्ट से गुजर रहे बहाव क्षेत्र को देखा। यहां रिसोर्ट के पास हाल ही में एक मुर्गी फार्म का निर्माण मिला। इसके बाद मीणा राजपुरवास ताला में बहाव क्षेत्र के पास बने अतिक्रमण देखा। यहां मीणा की अतिक्रमी से बहस भी हुई।
राजस्थान में नए ट्रैफिक नियमों की खबर के बीच जनता को लगा एक और जबरदस्त झटका
कब्जाधारियों को खौफ नहींसांसद मीणा ने कहा कि प्रशासन बहाव क्षेत्र में कार्रवाई कर कागजी खानापूर्ति कर लेते है। बहाव क्षेत्र में आज भी बड़ी संख्या रसूखदारों के फॉर्म हाउस व रिसोर्ट खड़े है। बहाव क्ष़ेत्र में अतिक्रमण करने को लेकर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा है, लेकिन अतिक्रमियों को हाइकोर्ट व सरकार का खौफ नहीं है।