परीक्षा रद्द नहीं हो रही है, तो फिर सरकार से ही पूछा जाए, क्यों रद्द नहीं हो रही है? मेरी तो समझ से परे है यह मामला। सरकार के मुखिया ही बता सकते हैं कि भर्ती रद्द क्यों नहीं कर रहे हैं?
मीना ने गुरूवार को तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से उनके आवास पर मुलाकात की थी। दिलावर के आवास के बाहर ही उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एक साल की लंबी एक्सरसाइज में अभी तक 50 सब इंस्पेक्टर पकड़े गए हैं। आरपीएससी के सदस्य पकड़े गए।
उन्होंने कहा कि प्रिंट होने से पहले पेपर बाहर आ गया था। कोर्ट में मामला पेंडिंग है। उस पर कोई विशेष कमेंट तो नहीं कर सकते, लेकिन एसओजी ने पेपर लीक माना है। पुलिस हैडक्वाटर ने पेपर रद्द करने की बात कही, एडवोकेट जनरल की राय भी रद्द करने की थी।
यह भी पढ़ें