जयपुर

किरोड़ी बोले-मेरी नाराजगी खुद से, भवानी जागेगी तो मान जाऊंगा

मंत्री पद से इस्तीफा देकर बैठे किरोड़ी लाल मीना मंगलवार को सदस्यता अभियान को लेकर हुई कार्यशाला में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी खुद से है, भवानी जागेगी तब मान जाऊंगा।

जयपुरAug 20, 2024 / 08:48 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। मंत्री पद से इस्तीफा देकर बैठे किरोड़ी लाल मीना मंगलवार को सदस्यता अभियान को लेकर हुई कार्यशाला में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी खुद से है, भवानी जागेगी तब मान जाऊंगा। मुझे मनाने की जरूरत नहीं है। मैं पार्टी, मुख्यमंत्री या फिर किसी और व्यक्ति से नाराज नहीं हूं। मैं 45 साल से जनता के बीच में रहकर संघर्ष कर रहा हूं, लेकिन जनता का वोट भाजपा को नहीं डलवा पाया।
हेलीकॉप्टर नहीं मिलने के मामले में उन्होंने कहा कि बेवजह विवाद पैदा किया जा रहा है। इस मुद्दे पर मेरी कोई नाराजगी नहीं है। मैं तो सड़कछाप आदमी हूं। सड़क पर घूमता रहता हूं। कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए किरोड़ीलाल मीना ने कहा है कि आपदा मंत्री बाढ़ में घूम रहा है। मैं भरतपुर, बयाना हिंडौन, करौली घूम कर आया हूं। भगवान न करे कि कहीं फिर से बाढ़ आए। जहां-जहां आपदा आएगी, मैं वहां जाऊंगा।
यह भी पढ़ें

“इसलिए मंत्री पद से दिया इस्तीफा” पहली बार खुलकर बोले किरोड़ी लाल मीणा

मैं डॉक्टर, भाई अफसर बन गया, अब पड़ोसी को मौका मिलना चाहिए

किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि क्रीमीलेयर को लेकर देश में जिस तरह से व्यवहार चल रहा है। इसमें मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ हूं। मेरे गांव में एक व्यक्ति 30 साल से पहाड़ खोदकर, मजदूरी करके पेट पाल रहा है। उसका बेटा भी वही काम कर रहा है। वह मेरा पड़ोसी है, जबकि मैं डॉक्टर बन गया। कैबिनेट मंत्री बन गया, मेरा भाई अफसर बन गया। मेरा पड़ोसी अब तक कुछ नहीं बन पाया। इसलिए अब उसे भी मौका मिलना चाहिए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / किरोड़ी बोले-मेरी नाराजगी खुद से, भवानी जागेगी तो मान जाऊंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.