वह दुनिया भर के अलग-अलग देशों में हाफ और फुल मैराथन में दौड़ चुकी हैं। वह लंदन और बर्लिन मैराथन में भी भाग ले चुकी हैं।
यह भी पढ़ें
लोगों ने अपनाया खतरनाक कुत्तों से बचने का अजीबो गरीब जुगाड़, किया ये ‘टोटका’
फिलहाल किरण जिम में वेट ट्रेनिंग, साइक्लिंग और रनिंग करती हैं और फिटनेस के लिए स्विमिंग भी सीख रही हैं। किरण बताती हैं कि 13 वर्ष पहले जब उन्होंने फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया, तब उनका वजन 120 किलोग्राम था। लोग उनका मजाक भी बनाते थे। इसके बाद किरण ने जिम जाने का फैसला किया। धीरे-धीरे वह अलग अलग स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने लगीं। किरण बताती हैं कि जब उन्होंने रनिंग करना शुरू किया तो उन्हें रनिंग में मजा आने लगा। अब वह लोगों को फिटनेस से जुड़े फायदे बताती हैं।