डीडवाना की टीम जयपुर पहुंची-
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को आरोपियों से पूछताछ करने के लिए नागौर की डिडवाना पुलिस टीम भी जयपुर पहुंच गई। क्योंकि बदमाशों ने करधनी में लूट करने के बाद अगले दिन डिडवाना में पेट्रोल पंप से 75 हजार रुपए लूटे थे।
– इधर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद हरियाणा पुलिस को भी सूचना दे दी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनकी गैंग ने जयपुर आने से पहले दिसम्बर माह में पानीपत में एक बैंक कियोस्क से 9.75 लाख रुपए लूट थे।
गौरतलब है कि 4 फरवरी को करधनी के वैद्य जी का चौराहा स्थित बैंक कियोस्क संचालक दीपक सैनी को बंधक बनाकर ढाई लाख रुपए लूटने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गुरुवार को हरियाणा के रोहतक निवासी राजवीर उर्फ राजीव उर्फ राजवा, सोनीपत निवासी अमित उर्फ लक्की, सोनीपत के बरोदा निवासी जगदीप, रोहतक के कलानोर निवासी निखिल व नागौर के डिडवाना निवासी दातार सिंह को गिरफ्तार करके कार, एक पिस्टल लोडेड मैग्जीन, देशी कट्टा व दस कारतूस बरामद किए थे। अभी इस गैंग का साथी ब्रह्मपुरी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश देवेन्द्र उर्फ देबू फरार चल रहा है। जिसे पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।