राजस्थान पथ परिवहन निगम की वॉल्वो बसों में चोरी करने वाले एक बाल अपचारी को पुलिस ने पकड़ कर उससे पांच लाख रुपए की ज्वैलरी बरामद की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अशोक गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों सिन्धीकैम्प थाना क्षेत्र में वॉल्वो बसों में बैग चोरी आदि के मामले सामने आए थे जिस पर एक समिति का गठन किया गया जिसकी जांच पर एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है।
‘छोटा पैक’ गैंग की सबसे पसंदीदा वारदात की जगह है शादी-पार्टियां। यहां ये आसानी से घुसकर वारदात को अंजाम देकर रफ्फूचक्कर हो जाते हैं। इन्हें यहां से नज़र बचाकर चोरी करने में जैसे महारथ हासिल है। राजधाइ जयपुर में कई बार नाबालिगों के चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले सामने आ चुके हैं। कई सीसीटीवी फुटेज में भी इस गैंग के सदस्य साफ़ तौर पर चोरी करते हुए तस्वीरों में कैद हो चुके हैं।
चोर गैंग का निशाना वॉल्वो बसें बनीं हुईं हैं। खासतौर से जयपुर-दिल्ली रुट पर चलने वाली इन बसों पर गैंग की सक्रियता कुछ ज़्यादा ही देखने को मिल रही है। पहले भी वॉल्वो बसों में चोरी के मामलों में बाल अपचारियों की भूमिका पाई गई है। वहीँ कई अन्य गैंग की भी नज़र वॉल्वो बसों की सवारियां रहती हैं।
चोर गैंग की छोड़िये, कुछ दिनों पहले वॉल्वो बस के चालक को ही बस में चोरी को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सिंधीकैंप थाना पुलिस ने एक यात्री का कैमरा चोरी करने के मामले में रोडवेज बस में ठेके पर काम कर रहे चालक को गिरफ्तार किया था। यात्री दिल्ली से जयपुर तक बस में आया था और उसे सिंधीकैंप से जोधपुर की दूसरी बस पकड़नी थी। सिंधीकैंप पर यात्री उतरा और सामान उतारा तो उसका एक बैग बस में ही रह गया। बाद में यात्री ने सामान संभाला तो उसमें कैमरा नहीं मिला।