scriptKids Talent First and Award Fest – खेल खेल में बच्चे समझेंगे पढ़ाई का महत्व | Kids Talent First and Award Fest....poster launch... | Patrika News
जयपुर

Kids Talent First and Award Fest – खेल खेल में बच्चे समझेंगे पढ़ाई का महत्व

जयपुर। फ्यूजन ग्रुप व नेट स्कोप एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित होने वाले Kids Talent First and Award Fest का पोस्टर बुधवार को लॉन्च हुआ।

जयपुरApr 12, 2023 / 08:46 pm

Rakhi Hajela

Kids Talent First and Award Fest - खेल खेल में बच्चे समझेंगे पढ़ाई का महत्व

Kids Talent First and Award Fest – खेल खेल में बच्चे समझेंगे पढ़ाई का महत्व

जयपुर। फ्यूजन ग्रुप व नेट स्कोप एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित होने वाले Kids Talent First and Award Festका पोस्टर बुधवार को लॉन्च हुआ। सिटी के एक कैफे में आयोजित इस पोस्टर लॉन्च में मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा और इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया मिताली कौर ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ poster launch किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश मीणा,महेंद्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – Musical Event- गायकी से किया श्रोताओं को मंत्रमुग्ध

महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि किड्स टैलेंट फेस्ट का आयोजन राजस्थान के 6 शहरों जयपुर,जोधपुर,उदयपुर,भीलवाड़ा, कोटा,गंगानगर में फेस्ट के आयोजन किए जाएंगे साथ ही राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए एजुकेशन अवॉर्ड का आयोजन भी किया जाएगा । किड्स टैलेंट फेस्ट में बच्चे अपने हुनर का प्रदर्शन करने के साथ-साथ लजीज व्यंजन व एजुकेशन में खेलते खेलते किस तरीके से पढ़ाई के महत्व को भी समझ पाएंगे।

Hindi News / Jaipur / Kids Talent First and Award Fest – खेल खेल में बच्चे समझेंगे पढ़ाई का महत्व

ट्रेंडिंग वीडियो