जयपुर

भाजपा का आरोप, प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर, अपहरण और फिरौती के मामले बढ़े

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा, अधीनस्थ बोर्ड के स्वीकार करने के बाद भी सरकार नहीं कर रही सीएचओ का पेपर निरस्त, वसुंधरा राजे का जन्मदिन और भारतीय जनता युवा मोर्चा के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं

जयपुरFeb 28, 2023 / 11:55 am

firoz shaifi

जयपुर। प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष एक बार फिर सरकार पर हमलावर है। विधानसभा में सरकार को लचर कानून व्यवस्था और पेपर लीक मामलों पर घेरने के संकेत विपक्ष ने दिए हैं। भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने आज विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। राजस्थान सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है।

कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज राजस्थान में नहीं है, जिसके जो मन में आए उसी तरह का अपराध करके सिस्टम को चुनौती दे रहा है। शर्मा ने कहा कि अपराधी सिस्टम को चुनौती देने लग जाते हैं तो फिर मान कर चलिए आमजन भी पुलिस की बजाए अपराधियों की शरण में जाना पसंद करता है।

जयपुर में भी अपहरण और फिरौती के मामले बढ़े
रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में अपहरण, लूट, हत्याएं और गैंगवार के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं राजधानी जयपुर में भी अपहरण और फिरौती के मामले बढ़ रहे हैं जो कि चिंता का विषय है। सब जगह फिरौती और का सिलसिला शुरू हो गया है। पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई करेगी तब ही इस तरह के मामलों पर रोक लगेगी।

अधीनस्थ बोर्ड ने माना लीक हुआ पेपर
इधर जोधपुर में पेपर लीक को लेकर रामलाल शर्मा ने कहा कि अधीनस्थ बोर्ड ने भी माना है कि सीएचओ का पेपर लीक हुआ था लेकिन सरकार इसके बावजूद पेपर निरस्त नहीं कर रही है। जोधपुर की घटना में सभी तथ्य भी सामने आ चुके हैं कि पेपर लीक हुआ था लेकिन सरकार वास्तविकता से दूर भाग रही है और सच जनता के सामने नहीं आए इसलिए इस तरह के बयान दे रही है कि पेपर लीक नहीं हुआ है। इसी के विरोध में 4 मार्च को भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा का घेराव करेगा।

राजे के जन्मदिन को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे चार्ज के जन्मदिन और जयपुर में भाजयुमो का विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर चल रही खींचतान पर रामलाल शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्मदिन और और युवा मोर्चा के कार्यक्रम को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं है। दोनों ही कार्यक्रम अलग-अलग हैं। रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान विधानसभा का प्रदर्शन चल रहा है, 4 मार्च को भी सदन की कार्यवाही चलेगी इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 4 मार्च को विधानसभा का घेराव कार्यक्रम रखा है।

वीडियो देखेंः- Rajasthan Budget 2023: विपक्ष का हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही स्थगित | Breaking | Rajasthan Patrika

Hindi News / Jaipur / भाजपा का आरोप, प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर, अपहरण और फिरौती के मामले बढ़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.