
जयपुर। खाटूश्यामजी मेले में इस वर्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) ने जबरदस्त कमाई की है। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने 07 से 11 मार्च के बीच लगभग 250 मेला स्पेशल बसों का संचालन किया, जिससे प्रदेशभर के श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा सुविधा मिली।
इस अवधि के दौरान रोडवेज ने कुल 3.92 लाख किलोमीटर का संचालन करते हुए 220.57 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया। रोडवेज की इन बसों से लगभग 2.80 लाख यात्रियों ने यात्रा की।
पिछले वर्ष की तुलना में बड़ी बढ़त
पिछले वर्ष के आंकड़ों की तुलना में इस बार रोडवेज का प्रदर्शन बेहतर रहा। वर्ष 2024 में खाटूश्यामजी मेले के दौरान रोडवेज ने 3.40 लाख किलोमीटर का संचालन कर 185.10 लाख रुपए की आय अर्जित की थी और इस दौरान करीब 1.92 लाख यात्रियों को सेवा दी गई थी। इस वर्ष आय और यात्रियों की संख्या दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बसों की संख्या और संचालन व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Updated on:
19 Mar 2025 11:28 am
Published on:
19 Mar 2025 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
