14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

200 किलो काजू-बादाम का बनेगा महल, विराजेंगे रामलला, अयोध्या से आए पीले चावल

Khatu Shyamji Darabar: श्याम प्रभु का पंचमेवा महल सजेगा। करीब 200 किलो ड्रायफ्रूट व विदेशी फूलों से तैयार होने वाले इस महल में श्याम प्रभु के साथ रामलला के दर्शन होंगे। महल को अयोध्या की तर्ज पर सजाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
200 किलो काजू-बादाम का बनेगा महल, विराजेंगे रामलला, अयोध्या से आए पीले चावल

200 किलो काजू-बादाम का बनेगा महल, विराजेंगे रामलला, अयोध्या से आए पीले चावल

जयपुर। शहर में श्याम प्रभु का पंचमेवा महल सजेगा। करीब 200 किलो ड्रायफ्रूट व विदेशी फूलों से तैयार होने वाले इस महल में श्याम प्रभु के साथ रामलला के दर्शन होंगे। महल को अयोध्या की तर्ज पर सजाया जाएगा। यह महल चांदपोल बाजार स्थित मंदिरश्री रामचन्द्रजी में सजाया जाएगा, इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।

श्रीश्याम बस सेवा समिति खाटूधाम का द्वादशम् वार्षिकोत्सव 23 दिसंबर को शाम 7 बजे से रामचंद्रजी में मनाया जाएगा। वार्षिकोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। जयपुर में श्रद्धालु श्याम प्रभु के दर्शन करने के साथ-साथ अयोध्या में विराजमान रामलला के दर्शन भी कर सकेंगे। रामचंद्रजी मंदिर के मुख्य विग्रह के पास ही रामलला भक्तों को दर्शन देंगे। श्रद्धालुओं को अयोध्या से आए पीले चावल भेंट कर 22 जनवरी-2024 को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण भी दिया जाएगा।

जयपुर में पंचमेवा का महल
समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव को लेकर ठाकुरजी राधा गोविंद और प्रथम पूज्य गणेशजी को न्योता दे चुके है। कोलकता के कारीगर श्याम प्रभु व रामलला का दरबार सजाने में जुटे हुए है। करीब 200 किलो काजू, बादाम आदि ड्रायफ्रूट से महल तैयार किया जा रहा है, इसके साथ ही श्याम प्रभु का दरबार सजाने के लिए विदेशी फूल मंगलवाए गए है। भक्त जयपुर में श्याम दरबार के साथ रामलला के भी दर्शन कर सकेंगे। आयोजन के बाद पंचमेवा का प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद जरुरतमंदों को भोजन और वस्त्र वितरण भी किया जाएगा।

सजेगी छप्पन भोग झांकी, भजन संध्या
गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास के सान्निध्य में आयोजित भजन संध्या में अमित नामा, अविनाश शर्मा, अजय शर्मा, महेश परमार, गोपाल सेन, निरंजन सिंह, आशीष शर्मा, अभिषेक अग्रवाल सहित अनेक भजन गायक पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा के बीच भजनों की स्वर लहरिया बिखेरेंगे। श्याम प्रभु के दरबार में अखंड ज्योत प्रचलित कर महाआरती की जाएगी। छप्पन भोग की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

यह भी पढ़ें : 16वीं विधानसभा का पहला दिन, राजस्थानी भाषा को लेकर हंगामा

पोस्टर का विमोचन
वार्षिकोत्सव के पोस्टर का विमोचन गोविंददेव जी मंदिर में मानस गोस्वामी ने किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल आदि मौजूद रहे।