जयपुर

खाटू श्याम मंदिर का 22 को दिनभर बंद रहेगा कपाट, दर्शन से पहले जान ले वजह

Khatu Shyam Temple Alert : खाटू श्याम मंदिर का 22 सितम्बर को दिनभर कपाट बंद रहेंगे। दर्शन करने से पहले जान ले वजह।

जयपुरSep 20, 2023 / 09:49 am

Sanjay Kumar Srivastava

Khatu Shyam Temple

खाटू श्याम मंदिर का 22 सितम्बर को दिनभर कपाट बंद रहेंगे। अगर दर्शन करने जा रहे हैं तो जान ले पहले वजह। खाटू श्याम जी विशेष सेवा पूजा एवं तिलक होने के कारण बाबा श्याम मंदिर के कपाट 22 सितंबर को दिनभर बंद रहेंगे। मंदिर के बंद होने के बाद बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। बाबा श्याम को विशेष फूलों से सजाया जाएगा। मंदिर कमेटी ने सूचना जारी कर आम भक्तों से मंदिर बंद के दौरान श्याम मंदिर नहीं आने की अपील की है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा एवं तिलक होने के कारण श्याम प्रभु के दर्शन ही 21 सितंबर को रात्रि 10.30 बजे से बंद होंगे जो 22 सितंबर को शाम 5.00 बजे खुलेंगे।

हर दिन आते हैं लाखों भक्त

बाबा श्याम को कलयुग का देवता माना जाता है। रोजाना लाखों भक्त बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाने के लिए आते हैं। ग्यारस के समय में खाटू श्याम जी आने वाले भक्तों की संख्या अधिक होने के कारण यहां भारी भीड़ हो जाती है। बाबा श्याम का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। बाबा श्याम को श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है। कहा जाता है कि बाबा श्याम के सामने जो भक्त पूरी श्रद्धा के साथ कुछ मांगता है,तो वह मनोकामना जरूर पूरी होती है।

यह भी पढ़ें – बाबा रामदेव का 639वां मेला आज से शुरू, रामदेवरा मेले में समाधि पर चढ़ाया स्वर्ण मुकुट, लाखों भक्त जुटे

यह भी पढ़ें – गणेश चतुर्थी पर आज से तीन दिन ट्रैफिक रहेगा प्रभावित, नई व्यवस्था को जानें

Hindi News / Jaipur / खाटू श्याम मंदिर का 22 को दिनभर बंद रहेगा कपाट, दर्शन से पहले जान ले वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.