Khatu Shyam ji Birthday 2024: खाटूनगरी में गूंजा हैप्पी बर्थडे बाबा श्याम, केक हाथों में लेकर पहुंचे भक्त, तस्वीरों मे देखें सजा बाबा का मनमोहक दरबार
कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी (12 नवंबर) को बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस दिन बाबा श्याम को विशेष प्रकार के फूलों से सजाया गया है। आतिशबाजी से खाटूनगरी में दिवाली सा नजारा साकार हो रहा है।
जयपुर के नजदीक सीकर स्थित खाटूधाम में कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी पर विशेष धार्मिक उल्लास और उत्सव का वातावरण बना हुआ है, जो भक्तों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित हो रहा है।
2/6
खाटूधाम में रात में 12 बजते ही रंग-बिरंगी आतिशबाजी से धरती से लेकर आसमान तक रोशन हो गया। हालांकि प्रशासन और मंदिर कमेटी की तरफ से आतिशबाजी न करने की अपील की गई थी, लेकिन श्रद्धालुओं ने इसे नजरअंदाज कर जमकर पटाखे जलाए।
3/6
हाथों में केक और दिलों में खाटूवाले वाले श्याम को हप्पी बर्थडे बोलने के लिए रात में ही लाखों भक्त दरबार में पहुंच गए। आज बाबा खाटूश्याम को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा और मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
4/6
मेला आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है और 400 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड्स, 100 होमगार्ड्स और 500 आरएसी के जवान मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मी भी सभी व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं।
5/6
यहां के अधिकांश मकानों और इमारतों पर सुनहरे रंग की रोशनी की गई थी, जिससे पूरा क्षेत्र स्वर्णिम नजर आ रहा था। मंदिर के मुख्य द्वार को श्रीनाथजी की थीम पर सजाया गया था, जबकि मंदिर के अंदर की सजावट हरियाली की थीम पर आधारित थी।
6/6
बाबा की मूर्ति के दोनों ओर बांसुरीनुमा आकृतियां और 75 फीट लंबी ग्राउंड पर गोल्डन लाइट्स ने एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। भक्तों से अपील की गई है कि वे धार्मिक आयोजन में सहयोग करें और कोई भी अपवित्र वस्तु जैसे इत्र की शीशी और फूल मंदिर परिसर में न फेंकें।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Khatu Shyam ji Birthday 2024: खाटूनगरी में गूंजा हैप्पी बर्थडे बाबा श्याम, केक हाथों में लेकर पहुंचे भक्त, तस्वीरों मे देखें सजा बाबा का मनमोहक दरबार