यह भी पढ़ें
त्योहारी डिमांड निकली तो फिर महंगे होंगे खाने के तेल
मोटे-सह-पोषक अनाज की बुवाई बढ़ीइस साल अब तक मोटे-सह-पोषक अनाज की बुवाई 166.43 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि के 161.33 लाख हेक्टेयर के रकबे से थोड़ा अधिक है। नकदी फसलों में, गन्ने का रकबा 54.52 लाख हेक्टेयर के मुकाबले बढ़कर 55.20 लाख हेक्टेयर हो गया, जबकि कपास की खेती का रकबा पहले के 116.15 लाख हेक्टेयर के मुकाबले बढ़कर 123.09 लाख हेक्टेयर हो गया।
यह भी पढ़ें
पिछले साल की तुलना में किसानी गेहूं की आपूर्ति 38 फीसदी कमजोर
पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में कम हुई बारिशमौसम विभाग के अनुसार, इस साल एक जून से 10 अगस्त के बीच देश में कुल मिलाकर दक्षिण-पश्चिम मानसून की 8 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, लेकिन पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में 16 प्रतिशत कम बारिश हुई है।