पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि व्यावसायिक संस्थान, मुख्य बाजार, परकोटे के बाजार, परकोटे के छोटे बाजार, धार्मिक स्थल, सरकारी भवन, निजी भवन, होटल्स एवं माॅल्स आदि विभिन्न श्रेणियों में विशेष रोशनी और सजावट में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार घोषित किए गए हैं।
दीपावली की सामूहिक सजावट में परकोटे में जौहरी बाजार प्रथम आया है, वहीं बाहरी मुख्य बाजारों में एमआई रोड ने बेहतरीन सजावट के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। निजी भवनों में इस साल भी केसरगढ़ प्रथम आया है। आपको बता दें कि दीपावली पर बेहतरीन सजावट के लिए पिछले कई सालों से केसरगढ़ अव्वल आ रहा है।
मुख्य बाजारों में सर्वानंद मार्केट को दूसरा स्थान मिला है। मानसरोवर मध्यम मार्ग व गुर्जर की थड़ी को तीसरा स्थान मिला है। राजापार्क और खातीपुरा को सांत्वना पुरस्कार में शामिल किया गया। परकोटे के बाजारों मे दूसरा स्थान किशनपोल बाजार और तीसरा स्थान त्रिपोलिया बाजार को मिला है। वहीं चौड़ा रास्ता को सांत्वना पुरस्कार मिला है। छोटे बाजारों में बापू बाजार प्रथम व नेहरू बाजार को दूसरा स्थान मिला है। वहीं हवामहल बाजार को तीसरा स्थान मिला है। गणगौरी बाजार व खजाने वालों का रास्ता को सांत्वना पुरस्कार मिला है।
धार्मिक स्थलों में पहला स्थान अक्षरधाम मंदिर को मिला है, वहीं दूसरा बिड़ला मंदिर व तीसरा खोले के हनुमानजी मंदिर को मिला है। सांत्वना पुरस्कार चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर को मिला है। सरकारी भवनों में पहला स्थान नगर निगम और दूसरा स्थान जेडीए को मिला है, वहीं तीसरा स्थान सरस डेयरी को मिला है। मॉल्स में गणपति प्लाजा ने पहला स्थान प्राप्त किया है, दूसरा स्थान पिंक स्क्वायर मॉल को मिला है।
वहीं होटलों में एमएमबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दीपावली की सामूहिक सजावट के लिए गठित 13 सदस्यीय कमेटी ने अपना निर्णय कर लिया है। कमेटी के 11 सदस्यों ने बाजारों की सामूहिक सजावट देखने के बाद यह निर्णय किया है। कमेटी ने ये पुरस्कार शहर की सजावट को 11 श्रेणियों में दिए हैं।