‘केसर कस्तूरी’ में दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक
फिल्म ‘केसर कस्तूरी’ का पोस्टर लॉन्च और मुहूर्त बुधवार को हुआ। फिल्म राजस्थान के इतिहास और वर्तमान के अनछुए पहलुओं को समेटने की कोशिश करते हुए एक अच्छी लव स्टोरी को बयां करेगी
‘केसर कस्तूरी’ में दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक
फिल्म को पोस्टर लॉन्च
जयपुर
फिल्म ‘केसर कस्तूरी’ का पोस्टर लॉन्च और मुहूर्त बुधवार को हुआ। फिल्म राजस्थान के इतिहास और वर्तमान के अनछुए पहलुओं को समेटने की कोशिश करते हुए एक अच्छी लव स्टोरी को बयां करेगी। मुख्य कलाकार श्रवण सागर, विप्रा मेहता अभिनीत फिल्म को रू आर्यन बैनर से विकास सिरोही प्रोड्यूस कर रहे हैं। कहानी के निर्देशक खुशवेंद्र सिंह और लेखक दीपक मेड़तवाल हैं। लॉन्चिंग प्रोग्राम में राजस्थान आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट के संयुक्त सचिव पंकज आझा, रवींद्र सिंह गुढ़ा, राजस्थान फिल्म विकास संघ के संरक्षक विपिन तिवाड़ी भी उपस्थित थे। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे श्रवण सागर ने कहा कि जब खुशवेंद्र मेरे पास केसर कस्तूरी और डाबड़ा कहानी लेकर आए तो ‘केसर कस्तूरी’ की कहानी मेरे दिल को छू गई। एेसी कहानी पर मैंने कभी काम नहीं किया था इसलिए ना करने का कोई सवाल ही नहीं था। वहीं फिल्म के निर्देशक खुशवेंद्र ङ्क्षसह ने कहा कि फिल्म मेकिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजस्थानी भाषा और संस्कृति को लेकर कुछ कहानियों पर काम कर रहा था जिनके सिलसिले में मुंबई के काफी निर्माताओं को कहानियां सुनाईं, लेकिन किसी ने रुचि नहीं दिखाई। यहां श्रवण सागर को फिल्म की कहानियां सुनाई जिसमें से उन्हें केसर कस्तूरी की कहानी पसंद आई, कुछ एेसी ही सोच यहां के निर्माताओं के दिमाग में थी एेसे में अब केसर कस्तूरी पर्दे पर साकार होने जा रही है। उन्होंने कहा कि केसर शब्द राजस्थान के केसरियां शब्द से प्रेरित है। वहीं फिल्म के निर्माता विकास सिरोही ने कहा कि राजस्थान भारत में पर्यटन के तौर पर दूसरे स्थान पर आता है। विदेशी लोग यहां आकर फिल्म शूट करते हैं तो क्यों ना हम अपनी संस्कृति को अच्छे तरीके से बताएं। इसी सोच के साथ कहानी पर सब लोग मिलते गए और कारवां बनता गया।
Hindi News / Jaipur / ‘केसर कस्तूरी’ में दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की झलक