वसुंधरा राजे का सेंगोल को लेकर बड़ा ऐलान! 28 मई को PM Modi करेंगे स्थापना
केर सांगरी की विदेशों में भारी मांगकेर सांगरी राजस्थान में खाई जाने वाली और शाकाहारी खाने के तौर पर मशहूर सब्जियों में से एक है। केर-सांगरी के औषधिए गुणों की वजह से ही इसकी विदेशों में भारी मांग रहती है। जब सांगरी कच्ची होती है तो स्थानीय स्तर पर कीमत 100-120 रुपये प्रति किलो तक होती है। वहीं कैर स्थानीय मार्केट में 180-200 रुपये प्रति किलो में मिलती है। सूखने पर पैदावार वाले क्षेत्र में ही कैर-सांगरी की कीमत करीब 5 गुणा तक बढ़ जाती है, जबकि दूसरे राज्यों में 1700-1800 रुपये प्रति किलो पर बिकते हैं। ऑनलाइन कैर-सांगरी की कीमत 2200-2500 रुपये प्रति किलो तक है।
1. सांगरी की सब्जी के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।
2. यह पचने में आसान तथा पोषक तत्वों से भरपूर है।
3. इसमें मौजूद मैग्नीशियम की मात्रा इम्युनिटी को मजबूत करती है।
4. केर-सांगरी खाने से हड्डियां मजबूत बनती है।
5. इसमें मौजूद तत्व कोलेस्ट्रॉल घटाने में कारगर है।
6. इसका सेवन हृदय गति तथा हाई ब्लड प्रेशर को संतुलित रखता है।
7. इसमें मौजूद जिंक आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है।
8. इसका सेवन मोटापे से भी बचाता हैं।
1/4 कप केर, 1 कप सूखी सांगरी, 10-15 किशमिश, साबुत लाल मिर्च 3-4, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच धनिया पाउडर, 1/2 चम्मच जीरा, 2 चुटकी हींग, नमक स्वादानुसार, 1 छोटा चम्मच पिसा अमचूर, हरा धनिया (बारीक कटा), 1/2 चम्मच गरम मसाला, आवश्यकतानुसार तेल या घी।
ये बारिश तो कुछ नहीं… नौतपा में इस बार होगी भयानक बारिश… 28 मई से होगी शुरुआत.. भारी ओले और बिजली गिरने का अलर्ट
केर-सांगरी की सब्जी बनाने की विधि
– सूखी सांगरी के डंठल तोड़ लें तथा 8-10 घंटे के लिए पानी में भिगो दें, या रात में पानी में भिगोकर रख दें। तत्पश्चात भीगी हुई सांगरी को सॉफ्ट होने तक उबाल लें। अब केर को 3-4 बार पानी से धोकर साफ कर लें।
– एक कुकर में अपनी आवश्यकतानुसार देसी घी या तेल गरम करके उसमें हींग और जीरा तड़काएं, फिर साबुत लाल मिर्च, हल्दी और धनिया डाल कर अच्छे से भून लें।
– मसाला भूनने के बाद उसमें केर और सांगरी दोनों डाल दें। अमचूर पाउडर तथा नमक डालें और धीमी आंच पर एक सीटी आने तक पकाएं।
– सिर्फ 3 से 4 मिनट में ही चटपटी और स्वाद में लाजवाब सब्जी पक कर तैयार हो जाएगी। अब कुकर खोल कर ऊपर से हरा धनिया डालें तथा गरमा-गरम या ठंडी करके जैसी आप खाना चाहते हैं। केर-सांगरी की सब्जी को रोटी, पूरी या पराठे के साथ खाएं।