जयपुर

शरीर को रखे स्वस्थ, छवि बनाए स्वच्छ- एसपी शंकरदत्त शर्मा

सभी सर्कल मुख्यालय पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

जयपुरJul 30, 2021 / 11:12 pm

Lalit Tiwari

शरीर को रखे स्वस्थ, छवि बनाए स्वच्छ- एसपी शंकरदत्त शर्मा

स्वस्थ और स्वच्छ रहने के लिए हम सभी को मानसिक रुप से सकारात्मक विचारों से युक्त होकर इस तरह के कार्यक्रम में निश्चित रुप से अधिक से अधिक शामिल होना चाहिए। स्वस्थ पुलिस…स्वच्छ पुलिस अभियान का शुक्रवार को जलमहल स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन में आगाज किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने 5 किलोमीटर वॉक एण्ड रन को हरी झंडी दिखाने से पहले पुलिसकर्मियों से कहा कि शरीर को स्वस्थ रखे और स्वच्छ छवि बनाकर ईमानदारी से निष्पक्ष काम करें। उन्होंने कहा कि 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के कारण मानसिक और शारीरिक परेशानियां होती हैं। पुलिसकर्मी समय पर हैल्थ चैकअप करवाएं और परिवार, साथी और अपने अधिकारियों से संवाद करें, ताकि संवाद न होने के अभाव में तनावग्रस्त की परेशानी से बचा जा सके। इसके बाद पांच किलोमीटर वॉक एण्ड रन का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए।
सभी सर्कल मुख्यालय पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
कार्यक्रम के नॉडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि स्वस्थ पुलिस…स्वच्छ पुलिस कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी सर्कल मुख्यालयों पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान नारायण ह्रदयालय हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का चैकअप भी किया। कैम्प में 150 पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का स्वास्थय परीक्षण किया गया।

Hindi News / Jaipur / शरीर को रखे स्वस्थ, छवि बनाए स्वच्छ- एसपी शंकरदत्त शर्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.