14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karwa chauth 2023: 100 साल बाद करवा चौथ पर बन रहा यह विशेष संयोग, अखंड सौभाग्यदायक होगा व्रत, बाजार में भीड़

Karwa chauth 2023: अखंड सौभाग्य व सुख—समृद्धि का पर्व करवा चौथ बुधवार को कार्तिक कृष्ण चतुर्थी पर मनाया जाएगा। इस दिन अमृत योग, शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ बुधादित्य योग का विशेष संयाग रहेगा।

2 min read
Google source verification
Karwa chauth 2023: 100 साल बाद करवा चौथ पर बन रहा यह विशेष संयोग, अखंड सौभाग्यदायक होगा व्रत, बाजार में भीड़

Karwa chauth 2023: 100 साल बाद करवा चौथ पर बन रहा यह विशेष संयोग, अखंड सौभाग्यदायक होगा व्रत, बाजार में भीड़

जयपुर। अखंड सौभाग्य व सुख—समृद्धि का पर्व करवा चौथ बुधवार को कार्तिक कृष्ण चतुर्थी पर मनाया जाएगा। इस दिन अमृत योग, शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ बुधादित्य योग का विशेष संयाग रहेगा। दिन में महिलाएं चौथ माता और गणेशजी का पूजन करेंगी, चौथ माता की कथा सुनेंगी, वहीं रात को चन्द्रमा को अघ्र्य अर्पित करेगी। इस दिन चंद्रोदय रात 8 बजकर 28 मिनट पर होगा।

ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि अमृत योग के साथ शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग की शुरुआत सुबह 6:40 बजे होगी, जो 2 नवंबर को सुबह 4:36 बजे तक रहेंगे। शिव योग दोपहर 2:06 बजे से शुरू होगा। करवा चौथ के दिन चंद्रमा को देखने और उसकी पूजा करने के बाद ही व्रत खोला जाएगा।

सूर्योदय व्यापानी चतुर्थी
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर की रात 9.33 बजे से होगी, जो एक नवंबर को रात 9.20 बजे तक रहेगी। सूर्योदय व्यापानी चतुर्थी होने के साथ ही चंद्रोदय व्यापनी चतुर्थी बुधवार को है। उदयातिथि का महत्व होने की वजह से इस व्रत की पूजा एक नवंबर को होगी। करवा चौथ के दिन चंद्रमा को देखने और उसकी पूजा करने के बाद ही व्रत खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें : राहु-केतू के फेर में उलझे नेताजी, 8 दिन में 4 दिन श्रेष्ठ मुहूर्त

सौ साल बाद बुद्धादित्य योग
ज्योतिषाचार्य पं. सुरेन्द्र गौड़ के अनुसार करवा चौथ पर इस बार 100 साल के बाद चंद्रमा में मंगल और बुध एक साथ विराजमान है। जिस कारण बुधादित्य योग बन रहा है। इस महासंयोग पर करवा चौथ व्रत और पूजा वैवाहिक जीवन के लिए सुख-समृद्धि और पुण्य का फल देने वाली है। महिलाओं को मां गौरी और भगवान शिव के साथ गणेश भगवान का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा।

यह भी पढ़े : 18 माह बाद राहू व केतु का राशि परिवर्तन, खत्म होगा गुरु चांडाल योग, इन राशि के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत

बाजार में करवे की खरीदारी जोरो पर
चौथ के व्रत को लेकर बाजार में खरीदारी जोरो पर है। बाजार में चीनी—मिट्टी के करवे 10 रुपए से लेकर 25 रुपए तक बिक रहे है। शहर के बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ व किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार के साथ हनुमानजी का रास्ता सहित कई जगहों पर चीनी के करवे 15 रुपए से लेकर 25 रुपए तक बिक रहे है, जबकि मिट्टी के करवे 10 रुपए से लेकर 20 रुपए में बिक रहे है। बाजार में अधिक डिमांड चीनी के करवे की होने से हनुमानजी का रास्ता में इनदिनों कारीगर करवे बनाने में जुटे हुए है।