गोविंददेवजी मंदिर में सुबह मंगला झांकी से ही ठाकुरजी के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। मंदिर का जगमोहन भक्तों से भर गया। इस दौरान भक्तों ने राधे—राधे, गोविंद जय जय गोपाल जय जय के जयकारों से मंदिर को गूंजायमान कर दिया। ठाकुरजी की एक झलक पाने के लिए भक्तों में होड सी मची। कुछ भक्त भजन—संकीर्तन करते रहे। आज शहरभर से ठाकुरजी के दर्शनों के लिए भक्त आए। वहीं ठाकुरजी का नटवर वेश में शृंगार किया।
दीपदान, भजन—संकीर्तन
चौड़ा रास्ता स्थित मंदिरश्री राधा दामोदरजी में भी मंगला झांकी से ही भक्तों की भीड़ नजर आई। यहां बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंची। महिलाओं ने मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन किए, इसके बाद मंदिर में ही दीपदान किया। महिलाओं ने यहां भजन—संकीर्तन भी किया। वहीं पुरानी बस्ती स्थित मंदिर श्री राधा गोपीनाथजी में तड़के मंगला झांकी से ही ठाकुरजी के दर्शनों के लिए भक्त पहुंचे। कुछ भक्तों ने पहले गोविंददेवजी के दर्शन किए, फिर राधा गोपीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे। वहीं चांदनी चौक स्थित मंदिर श्रीआनंदकृष्ण बिहारीजी, मंदिर श्री ब्रजनिधिजी में भी आज भक्तों की भीड़ नजर आई।
दीपोत्सव का उल्लास, जगमग Jaipur बाजार, 8 दिन तक एमआई रोड पर देखिए रोशनी
यहां भी उमड़े भक्त
शहर की बाहरी कॉलोनियों में स्थित मंदिरों में भी ठाकुरजी के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ नजर आई। महिलाओं ने ठाकुरजी के दर्शन कर 108 परिक्रमा लगाई। वहीं जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र के मंदिर श्री कृष्ण बलरामजी मंदिर, वैशाली नगर के अक्षय पात्र मंदिर में भी भक्तो की भीड़ देखने को मिली।