scriptMBC समाज के लिए जारी हुआ कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड, NIMS में फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं | karnal bainsla health card for mbc community in NIMS by Vijay Bainsla | Patrika News
जयपुर

MBC समाज के लिए जारी हुआ कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड, NIMS में फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं

कर्नल बैंसला फाउंडेशन और NIMS हॉस्पिटल ने MBC समाज के लिए कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड जारी किया है।

जयपुरMay 25, 2023 / 11:24 am

Anil Kumar

karnal_bainsla_health_card.png
जयपुर। गुर्जर समाज की तरफ से 24 मई को पीलूपुरा शहीद दिवस मनाया गया। इसके साथ ही डॉ पंकज सिंह का जन्मदिन भी मनाया गया। इस मौके पर कर्नल बैंसला फाउंडेशन और NIMS हॉस्पिटल ने MBC समाज (गुर्जर, गडरिया, रेबारी, राइका, देवासी ,गाड़िया लोहार, बंजारा) के लिए कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड जारी किया है। इस बारे में जानकारी विजय बैंसला ने अपने फेसबुक पेज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो जारी करते हुए दी है।
यह भी पढ़ें

विजय बैंसला की गहलोत सरकार को चेतावनी! कोटा में लगेगी कर्नल किरोड़ी की प्रतिमा

कर्नल साहब का अच्छा स्वास्थ्य का सपना साकार होगा
कर्नल किरोड़ी बैंसला के बेटे विजय बैंसला ने कहा कि कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड के जरिए कर्नल साहब का अच्छा स्वास्थ्य का सपना साकार होगा। इसको लेकर उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ‘कर्नल तेरी नेक कमाई, तूने सूती कौम जगाई’ का नारा भी दिया। इस स्वास्थ्य कार्ड के जरिए आम लोगों को कई सारी सुविधाएं दी गई जिसके तहत हॉस्पिटल में उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।
कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड के फायदे
विजय बैंसला ने कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड के फायदे भी गिनाए हैं। जो इस प्रकार हैं—
1. चाइल्ड बर्थ फ्री होगी
2. सभी तरह की जेनेरिक मेडिसिन फ्री मिलेंगी
3. हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले लोगों और उनके साथ आने वाले रिश्तेदारों को फ्री भोजन
4. सभी तरह के टेस्ट फ्री होंगे
5. अन्य कई सारी सुविधाएं
यह भी पढ़ें

इस शहर में चोरी हो गया 74 लाख का जीरा, जानिए पूरी वारदात

कोटा में लगेगी कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ती
विजय बैंसला ने यह भी जानकारी दी है कि 30 मई 2023 को दबूकड़ा देवनारायण मंदिर, आंवली रोजड़ी कोटा में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति का अनावरण लोकसभा अध्य्क्ष ओम बिरला के करकमलों द्वारा सांय 4 बजे किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / MBC समाज के लिए जारी हुआ कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड, NIMS में फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो