Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस, हर साल 26 जुलाई को मनाया जाने वाला एक स्मृति महोत्सव है। इस दिन भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद किया जाता है और राष्ट्र के लिए उनके योगदान को स्वीकार किया जाता है।
जयपुर•Jul 26, 2023 / 06:36 am•
Giriraj Sharma
Kargil Vijay Diwas 2023: 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों की बहादुरी और वीरता को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 26 जुलाई को पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिन ‘ऑपरेशन विजय’ की जीत का जश्न है, जो 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर एक महत्वपूर्ण सैन्य जीत थी। कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर लड़ा गया था। यहां भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़कर प्रसिद्ध ‘टाइगर हिल’ और आसपास की अन्य महत्वपूर्ण चौकियों पर दोबारा कब्जा कर तिरंगा फहराया था।
Hindi News / Jaipur / जय हिन्द की सेना… कारगिल युद्ध में किस तरह इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान को खदेड़ा, जानें अपना गौरवमयी इतिहास