जयपुर

करधनी सामूहिक आत्महत्या प्रकरण में आया नया मोड, मिला एक और सुसाइड नोट

परिजनों को घर में मिला वर्ष 2011 में लिखा सुसाइड़ नोट

जयपुरSep 24, 2017 / 08:30 pm

ओम शर्मा

जयपुर . पत्नी और तीन बच्चों के साथ आत्महत्या करने वाले डूंगरराम ने छह साल पहले ही भी आत्महत्या करने की ठानी थी। रुपयों की लेनदेन को लेकर ही उसके एक परिचित ने चाकू दिखाकर जबरन एक प्लॉट का इकरारनामा तैयार कर किया था। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या करने का मना बना लिया और सुसाइड नोट भी लिखा था। यह सुसाइड नोट परिजनों को घर की साफ-सफाई पर मिला है। सुसाइड को करधनी थाना पुलिस को दिया है। अब पुलिस उसमें लिखे नामों की पड़ताल कर रही है।सर्वोदय एनक्लेव निवासी डूंगरराम ने पत्नी, दो बेटे व बेटी को जहरीला पदार्थ देकर खुद ने भी जहर खा लिया था। इससे सभी की मौत हो गई थी। पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में जगतपुरा स्थित एक मन्दिर महंत को गिरफ्तार किया था।
 

यह भी पढें : किसानों ने सीकर से जयपुर आने वाली सब्जी और दूध की सप्लाई रोकी

 

जबरन तैयार करवाया इकरारनामा
करीब दो सप्ताह बाद मामले में एक और मोड़ आया जब परिजनों को घर में डूंगरराम के हाथ का लिखा एक और पत्र मिला। वर्ष 2011 में लिखे पत्र में डूंगर ने लिखा है कि किन-किन लोगों को रुपए देने हैं तथा वे कौन लोग हैं जो उसे परेशान कर रहे हैं। इन्हें में शामिल एक व्यक्ति के लिए लिखा है कि उसने प्लाट का पट्टा ले लिया। बाद में बहला कर उसे अपने साथ ले गया और कलक्ट्रेट में चाकू दिखा कर धमकाया। उस व्यक्ति व उसके साथियों ने डूंगरराम से जबरन इकरारनामा तैयार करवाया।
 

यह भी पढें : शारदीय नवरात्र के पहले रविवार माता के मंदिर में लगा भक्तों का तांता

 

अकेले आत्महत्या करने का था विचार
पत्र में कई लोगों के नाम लिखे, जिसमें सबसे ऊपर इसी व्यक्ति का नाम है। पत्र से साफ है कि उस समय डूंगरराम अकेले आत्महत्या करने का विचार कर रहा था। उसने पत्र में लिखा था कि जो प्लाट इन लोगों ने छीन लिया है वह मेरे बच्चों को दिलवा देना।
 

यह भी पढें : गोपालपुरा बायपास तोडफ़ोड़ की आंच पहुंची पुलिया पार त्रिवेणी चौराहे तक


महंगे ब्याज पर रुपए देकर फंसाया
थाने में दुबारा दी शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उसे वर्षों से परेशान कर रहे थे। उन्होंने महंगे ब्याज पर रुपए देकर डूंगर को फंसाया और बाद में आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। अब पुलिस पत्र की सत्यता की जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / करधनी सामूहिक आत्महत्या प्रकरण में आया नया मोड, मिला एक और सुसाइड नोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.