जयपुर

कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में निकाली रैली

राबाउमावि से कन्या भ्रूण हत्या जनजागरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवानी करती सीडीपीओ डॉ.गरिमा शर्मा।

जयपुरSep 12, 2017 / 04:43 pm

Shubham Mittal

राबाउमावि से कन्या भ्रूण हत्या जनजागरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवानी करती सीडीपीओ डॉ.गरिमा शर्मा।

सवाईमाधोपुर. भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा की ओर से सोमवार से संस्कृति सप्ताह का शुभारम्भ राजकीय बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में हुआ। इस दौरान कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में जनजागरण रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ.गरिमा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
अध्यक्षता संस्था प्रधान नीरू गोयल ने की। संस्कृति सप्ताह प्रभारी राहुल चौधरी व मंत्री मनीष ने बताया कि रैली में शहर के छह विद्यालयों की 500 छात्राओं ने भाग लिया।
 

छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या बन्द करो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेटी है तो श्रृष्टि है के नारे लगाकर कन्या बचाने का संदेश प्रचारित किया। सचिव राजेश गोयल ने बताया कि रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई दिगम्बर जैन चंद्र सागर स्कूल पहुंची, जहां शाखा अध्य्क्ष राम अवतार गौतम ने सभी का आभार जताया। राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन किया। कार्यक्रम में राजेश गर्ग, सुरेन्द्र जैन, महेश गुप्ता दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे।
 


बोरदा में विकास कार्यों का निरीक्षण
चौथ का बरवाड़ा. क्षेत्र के बोरदा गांव का संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने दौरा किया। इस दौरान गांव के सरपंच व ग्रामीण मौजूद रहे। गोठवाल ने बोरदा दौरे के दौरान विधायक कोटे से स्वीकृत सार्वजनिक पार्क की चारदीवारी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 7 लाख रुपए की लागत से पार्क की चारदीवारी का कार्य चल रहा है। इस दौरान एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष बाबूलाल मीना, आदलवाड़ा सरपंच हरिराम मीना, रमेश सैनी, मूलचन्द माहुर, शंकर डायरेक्टर, गोपीचंद अध्यक्ष मीना समाज, विकास अधिकारी बृजलाल गांव के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
 


एक करोड़ 15 लाख रुपए की जलयोजना की घोषणा
क्षेत्र के बलरिया गांव में चल रहे विशाल कन्हैया पददंगल में सोमवार को संसदीय सचिव गोठवाल ने भाग लिया। कार्यक्रम में क्षेत्र सहित आस पास के गांवों के लोगों ने भी भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने पेयजल की गंभीर समस्या बताई। गोठवाल ने 1 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपए की लागत से पेयजल योजना की घोषणा की।

Hindi News / Jaipur / कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में निकाली रैली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.