जयपुर

कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिर सियासत! राजेंद्र राठौड़ का गहलोत पर पलटवार, जयपुर बम ब्लास्ट का भी किया जिक्र

Rajasthan politics: कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी की जमानत के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा तो राजेंद्र राठौड़ ने जयपुर ब्लास्ट का जिक्र करते हुए तीखा पलटवार किया।

जयपुरSep 06, 2024 / 09:24 am

Anil Prajapat

जयपुर। भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार किया कि इस हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है, आप यह भूल रहे हैं जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में 71 निर्दोष लोगों की मौत के मामले पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय लचर पैरवी होने के कारण हाईकोर्ट से सभी दोषी बरी हो गए।
राजेंद्र राठौड़ ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उस समय आरोपियों के खिलाफ ढीला रवैया अपनाया और सजा दिलाने में गंभीरता नहीं दिखाई। जब सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई आतंकी हमले में अजमल कसाब को फांसी की सजा सुनाई, तो तत्कालीन यूपीए सरकार ने 6 साल तक उसे क्यों बचाए रखा?
कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को पकड़वाने में शक्ति सिंह व प्रहलाद की भूमिका रही, लेकिन तत्कालीन सरकार ने उनकी सुरक्षा को नजरअंदाज किया? भाजपा सरकार का संकल्प स्पष्ट है-दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना। गुनहगारों को सजा मिलकर रहेगी, चाहे वह कोई भी हो।
यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam Update: बीसलपुर से आ गई बड़ी खुशखबरी, खुलने वाले है बांध के गेट, कुछ ही देर में गूंजेगी हूटर की आवाज

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लगाया था ये आरोप

कन्हैयालाल हत्याकांड में गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस प्रवीर भटनागर की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए आरोपी जावेद को जमानत दे दी थी। जिस पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में बीजेपी सरकार ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई।

यह भी पढ़ें

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा फेरबदल, 108 IAS अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

Hindi News / Jaipur / कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिर सियासत! राजेंद्र राठौड़ का गहलोत पर पलटवार, जयपुर बम ब्लास्ट का भी किया जिक्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.