मनरेगा में काम करने वाली महिला श्रमिक कमली देवी आज सुबह अचानक अचेत होकर गिर पड़ी, इसके बाद साथी कर्मचारियों ने एसएमएस हॉस्पीटल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया।
जयपुर•May 02, 2023 / 05:18 pm•
Navneet Sharma
मनरेगा में कमली देवी की मौत
जमवारामगढ. जमवारामगढ़ की ग्राम पंचायत राहोरी में मंगलवार को मनरेगा श्रमिक की मौत हो गई। मनरेगा में काम करने वाली महिला श्रमिक कमली देवी आज सुबह अचानक अचेत होकर गिर पड़ी, इसके बाद साथी कर्मचारियों ने एसएमएस हॉस्पीटल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से मंगलवार सुबह करीब 11.00 बजे मनरेगा के तहत चल रहे बांध निर्माण का कार्य चल रहा था। इस दौरान यहां कार्य करते समय मनरेगा श्रमिक राहोरी निवासी 60 वर्षियां कमली देवी पत्नी गोपाल मीना ( जॉब कार्ड न. 0271 ) अचानक अचेत होकर कार्य स्थल पर गिर पड़ी और बेहोश हो गई। इसके बाद बेहोश होने पर कार्य स्थल पर कार्यरत मनरेगा श्रमिकों ने तुरंत स्थानीय सरपंच बदाम देवी को एवं ग्राम पंचायत राहोरी के कनिष्ठ सहायक गिर्राज सेन को सूचना दी। जिस पर परिजनों को सूचित कर के अचेत एवं बेहोश मनरेगा श्रमिक कमली देवी को सवाई मानसिंह अस्पताल ( SMS-Hospital) जयपुर भिजवाया गया। यहां पहुंचने के बाद सवाईमानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने मनरेगा श्रमिक कमली देवी को मृत घोषित कर दिया है। परिजनों को मनरेगा श्रमिक का शव पोस्टमार्टम करने के बाद दिया जाएगा। ग्राम पंचायत सरपंच ने मनरेगा श्रमिक की मौत होने पर कार्यक्रम अधिकारी कम विकास अधिकारी रघुवीर सिंह राजावत को घटना की सूचना दी है। ग्राम पंचायत ने थाना पुलिस को भी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सूचना दी है।
Hindi News / Jaipur / जमवारामगढ़ की ग्राम पंचायत राहोरी में मनरेगा में काम करते हुए अचानक कमली देवी की हो गई मौत