भीलवाड़ा और मुंबई दौरे पर रवाना होने से पहले हुई इस मुलाक़ात की तस्वीरें सीएम गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा की। गहलोत ने बेनीवाल से जन्मदिवस के दिन मिलकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना की। उन्होंने ये भी लिखा कि कमला बेनीवाल के अब तक मिले स्नेह का वे शुक्रगुज़ार हैं।
गौरतलब है कि सीएम गहलोत पहले भी कई बार कमला बेनीवाल की कुशलक्षेम जानने उनके आवास जा चुके हैं। मालवीय नगर स्थित कमला बेनीवाल के आवास पर सुबह नेताओं और गणमान्य लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। सीएम गहलोत के अलावा कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया सहित कई मंत्रियों और विधायकों ने भी बेनीवाल के आवास पर पहुंचकर उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि कमला बेनीवाल के पुत्र आलोक बेनीवाल शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।