शहीद स्मारक पर मनाई काली दीवाली
शहीद स्मारक पर काली दीवाली मना रहे बेरोजगार युवा और पंचायत सहायक
युवाओं ने किया सद्बुदिध यज्ञ का आयोजन और की मां लक्ष्मी की पूजा
राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी
अब नियमितिकरण की मांग कर रहे पंचायत सहायक
जयपुर।
जहां एक ओर पूरा प्रदेश धूमधाम से अपने परिवार और दोस्तों के साथ हर्षाेल्लास से दीवाली का पर्व मना रहा है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के युवा बेरोजगार अपने परिवार से दूर शहीद स्मारक पर ना केवल महापड़ाव डाल कर बैठे हैं बल्कि हाथों में काली पट्टी बांध कर और काले दीए रखकर काली दीवाली मनाने पर मजबूर हैं और अब धरना स्थल पर उन्होंने सद्बुद्धि यज्ञ का भी आयोजन किया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले आज शहीद स्मारक पर दिन भर बेरोजगार युवा अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे और शाम को उन्होंने सद्बुद़्िध यज्ञ का आयोजन करने के साथ ही मां लक्ष्मी की पूजा भी धरना स्थल पर ही की। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व मेे जुटे यह बेरोजगार रीट और एसआई भर्ती परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने, लंबित भर्तियों को पूरा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले २१ दिन से महापड़ाव डालकर बैठे हैं। यादव ने कहा कि कल रात एक बजे धरना स्थल पर कांग्रेस विधायक रफीक खान चुपके चुपके आए पैराटीचर्स से मिलकर चले गए लेकिन बेरोजगार युवाओं से मिलने तक की कोशिश नहीं की। यादव ने यह भी कहा कि चलो बेरोजगारों की तो आपको फिक्र नहीं है लेकिन पड़ोसी संविदा कर्मियों का तो भला कर दो उनको तो गोली मत दो।
शहीद स्मारक पर ही होगी गोवर्धन पूजा
वहीं राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले ग्राम पंचायत सहायक भी शहीद स्मारक पर जुटे रहे। आज उनके धरने का १२वां दिन था। संघ के प्रवक्ता रामजीत पटेल ने बताया कि आज काली दीवाली यही मनाई है और अब वह कल गोवर्धन पूजा भी यहीं पर करेंगे। धरने में अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ प्रदेश महामंत्री तेज सिंह राठौड़, अर्जुन लाल शर्मा, प्रदेश संयुक्त महामंत्री महावीर शर्मा, संयोजक एवं प्रदेशाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ ने पहुंचकर समर्थन दिया। वहीं संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर, दौसा जिलाध्यक्ष दिनेश मीना, अलवर जिलाध्यक्ष रामावतार ठेकला ,बाड़मेर जिलाध्यक्ष हुकमाराम जाखड़,कोटा संभाग अध्यक्ष अशोक गौतम,धौलपुर जिलाध्यक्ष संतोष कौशिक, जालौर जिलाध्यक्ष अमरदास वैष्णव, पाली जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र रायरा,हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष महावीर भादू ,उदयपुर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह राव ,झालावाड़ जिलाध्यक्ष छीतर लाल डांगी , झुंझुनू जिलाध्यक्ष संजय हंसासर, विक्रम लपावली,सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष हेमराज दीक्षित ,अजमेर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र रावत ,करौली जिलाध्यक्ष राजवीर गुर्जर ,राजेन्द्र सिंह शेखावत झुंझुनूं ,विश्राम चपराना ,खेमचंद चौधरी ,भगत गुर्जर धौलपुर,ओमप्रकाश झालावाड़,टोंक धन्नालाल गुर्जर टोंक सहित 33 जिलों के जिलाध्यक्ष सभी ब्लॉक अध्यक्ष धरना स्थल पर जुटे हैं। इन पंचायत सहायकों ने कल धरना स्थल पर गोवर्धन पूजा करने का निर्णय लिया है।
Hindi News / Jaipur / शहीद स्मारक पर मनाई काली दीवाली