जयपुर

Video: राहत शिविर में महंगाई की जगह मनोरंजन का तड़का…, जमकर लगे ठुमके, वीडियो वायरल

जोधपुर के राहत शिविर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अधिकारी और कांग्रेसी नेता शिविर में ले रहे कालबेलिया नृत्‍य का आनन्‍द

जयपुरMay 08, 2023 / 06:43 pm

pushpendra shekhawat

Video: राहत शिविर में महंगाई की जगह मनोरंजन का तड़का…, जमकर लगे ठुमके, वीडियो वायरल

जयपुर। राजस्‍थान में चल रहे महंगाई राहत शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह है। हर जिले में चल रहे शिविरों में लोगों की काफी भीड़ नजर आती है। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत भी शिविर के वीडियो लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। वहीं एक शिविर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो जोधपुर जिले में आयोजित राहत शिविर का बताया जा रहा है। जिसमें एक कालबेलिया नृर्तकी नृत्‍य कर रही हैं। हालांकि नृत्‍य में के बीच चल रहे गाने के बोल लोकगीत न होकर गहलोत सरकार की योजनाओं और अच्‍छाइयों को बताने वाले हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ कांग्रेसी नेता और अधिकारी लोगों को छोड़ नृत्‍य का आनन्‍द ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को काफी यूजर्स अपने अंदाज में अलग-अलग कमेंट करके शेयर कर रहे हैं। वहीं यूजर्स ने इसे भीड़़ जुटाने का अच्‍छा साधन, मनोरंजन से अच्‍छा और क्‍या, सरकारी पैसे का दुरूपयोग आदि तरह के कमेंंट भी किए हैं।

Hindi News / Jaipur / Video: राहत शिविर में महंगाई की जगह मनोरंजन का तड़का…, जमकर लगे ठुमके, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.