दरअसल दो दिन पहले गिरोह के पांच बदमाशों को कोटपूतली मे देखा गया था। उन्होनें एक मकान में वारदात करने की कोशिश की थी। घर की बाउंड्री वॉल कूदकर ये पांच बदमाश अंदर आए थे और वारदात की कोशिश की । पोर्च में खड़ी बोलेरो चुराने की कोशिश की लेकिन बॉलेरों का सायरन तेजी से बजने लगा तो बदमाश भाग गए। कुछ देर बाद एक अन्य मकान में वारदात की कोशिश की लेकिन वहां भी सफलता नही मिली। दोनो मामले में रात दो बजे से सवेरे साढ़े तीन बजे के बीच के हैं। इसी समय में गैंग वारदात करती है।
सीसीटीवी सामने आने के बाद से पुलिस परेशान है। खासतौर पर जयपुर ग्रामीण पुलिस। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के पास पेचकस, हथौड़े और प्लायर हैं। इनसे ही ये वारदात करते हैं और जरुरत पडने पर लोगों की हत्या तक कर देते हैं। वीडियो सामने आने के बाद अब लोगों में भी दहशत का माहौल है।