जयपुर

Kabuli Chana : काबली चना थोक मंडियों में 20 रुपए किलो तक महंगा

स्टॉक तंगी और बिजाई के लिए मांग निकलने से इन दिनों स्थानीय थोक मंडियों में काबली चने की कीमतें लगातार उछल रही हैं। दो से तीन सप्ताह के दौरान काबली चना 15 से 20 रुपए प्रति किलो तक महंगा हो गया है। रॉयल चॉइस काबली चने के भाव थोक में 132 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं।

जयपुरOct 17, 2022 / 11:10 am

Narendra Singh Solanki

Kabali gram: काबली चना थोक मंडियों में 20 रुपए किलो तक महंगा

स्टॉक तंगी और बिजाई के लिए मांग निकलने से इन दिनों स्थानीय थोक मंडियों में काबली चने की कीमतें लगातार उछल रही हैं। दो से तीन सप्ताह के दौरान काबली चना 15 से 20 रुपए प्रति किलो तक महंगा हो गया है। रॉयल चॉइस काबली चने के भाव थोक में 132 रुपए प्रति किलो पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि काबली चने की फसल मंडियों में आए हुए करीब आठ महीने बीत चुके हैं। काबली चने के उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र आदि में किसानी माल की आवक तकरीबन समाप्त हो गई है। वर्तमान में सिर्फ स्टॉक के माल बिक रहे हैं। दूसरी ओर कनाड़ा एवं ऑस्ट्रेलिया में नए काबली के भाव ऊंचे चल रहे हैं। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित ब्रोकर श्याम खंडेलवाल ने बताया कि गत सीजन में काबली चने की नई फसल आने पर पुराना स्टॉक बहुत कम बचा था। दूसरी ओर इस बार भी फसल सामान्य से 6 लाख टन घटकर 14 लाख टन के करीब ही आई है, जबकि घरेलू खपत 24 लाख टन की है। नया काबली मार्च-अप्रैल से पहले नहीं आएगा।
यह भी पढ़े: सोयाबीन की फसल बेमौसम बारिश से खराब, खाने के तेल के बढ़ सकते हैं दाम

खेतों में पानी भरने से बिजाई विलंब
मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में चालू माह में ही काबली चने की बिजाई शुरू होने वाली है। मगर खेतों में पानी होने से बिजाई में विलंब हो रहा है। सूडान, ईरान, टर्की, मैक्सिको एवं कनाड़ा से काबली चने का आयात होता है। इस बार उक्त उत्पादक देशों में भाव ऊंचे चल रहे हैं। लिहाजा आयात पड़ता नहीं लग रहा है। इसे देखते हुए काबली चने में फिलहाल मंदी के आसार नहीं हैं। उधर, महाराष्ट्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां से स्टॉक का माल काफी मात्रा में निकल चुका है। इंदौर-भोपाल लाइन का काबली निर्यात के साथ-साथ बिजाई में भी जा रहा है। कनाड़ा में भी इस बार फसल कमजोर बताई जा रही है। पुराना स्टॉक नगण्य है। लिहाजा कहा जा सकता है कि काबली चने में मजबूती बनी रह सकती है।

Hindi News / Jaipur / Kabuli Chana : काबली चना थोक मंडियों में 20 रुपए किलो तक महंगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.