टाउन हॉल और होमगार्ड कार्यालय परिसर का मामला : हाईकोर्ट ने दिया सरकार के पक्ष में फैसला, पूर्व राजपरिवार को झटका
इसी को लेकर ज्योति (Jyoti Mirdha) ने बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को चुनौती दी है कि हिम्मत है तो बिना किसी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ें, उन्हें असलियत पता चल जाएगी। मिर्धा ने कांग्रेस छोडऩे के सवाल पर कहा कि नागौर में पार्टी खुद को कमजोर कर क्षेत्रीय पार्टियों को मजबूत कर रही थीं। परिस्थिति ऐसी बन गई थी कार्यकर्ताओं के काम तक नहीं करवा पा रहे थे…घुटन सा माहौल हो गया था। मैं बिना शर्त पर भाजपा में शामिल हुई हूं। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से हनुमान बेनीवाल और मिर्धा परिवार में लंबे समय से राजनैतिक प्रतिद्व ंद्वीता चली आ रही है।