जयपुर

पुलिस जिला खैरथल एवं भिवाड़ी के क्षेत्राधिकार होंगे निर्धारित, गहलोत ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवीन जिले खैरथल-तिजारा में पुलिस जिला खैरथल और पुलिस जिला भिवाड़ी के कार्य क्षेत्राधिकार की अधिसूचना के प्रारूप का अनुमोदन किया है।

जयपुरAug 20, 2023 / 08:45 pm

rahul

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवीन जिले खैरथल-तिजारा में पुलिस जिला खैरथल और पुलिस जिला भिवाड़ी के कार्य क्षेत्राधिकार की अधिसूचना के प्रारूप का अनुमोदन किया है।
पुलिस जिला खैरथल में पुलिस सर्किल किशनगढ़ बास के तहत किशनगढ़ बास, कोट कासिम, खैरथल, ततारपुर और मुण्डावर पुलिस थाने के क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं। साथ ही पुलिस जिला भिवाड़ी में दो पुलिस सर्किल भिवाड़ी और तिजारा होंगे। पुलिस सर्किल भिवाड़ी में पुलिस थाना भिवाड़ी, भिवाड़ी फेज तृतीय, चौपानकी और महिला थाने को शामिल किया गया है। वहीं, पुलिस सर्किल तिजारा के कार्यक्षेत्र में तिजारा, शेखपुर अहीर, टपूकड़ा और खुशखेड़ा पुलिस थाने शामिल किए गए हैं।

40 प्राथमिक विद्यालय क्रमोन्नत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर जिले की नगर विधानसभा क्षेत्र के 40 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। प्रस्ताव के अनुसार क्षेत्र के कक्षा 5 में 10 या 10 से अधिक विद्यार्थियों के नामांकन वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से विद्यार्थी स्थानीय स्तर पर ही उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इससे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बेहतर होने के साथ-साथ विद्यार्थियों की ड्रॉपआउट दर में भी कमी आएगी।

Hindi News / Jaipur / पुलिस जिला खैरथल एवं भिवाड़ी के क्षेत्राधिकार होंगे निर्धारित, गहलोत ने दी मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.