जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रशिक्षण पूरा होने पर राजस्थान न्यायिक सेवा के सिविल जज कैडर के 107 अधिकारियों को पहली पोस्टिंग दे दी, वहीं 279 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें से 34 न्यायिक अधिकारियों का जयपुर में तबादला किया गया है, वहीं 21 न्यायिक अधिकारियों को जयपुर में पहली पोस्टिंग दी।
हाईकोर्ट की ओर से जारी चार अलग-अलग आदेशों के अनुसार जयपुर महानगर-प्रथम क्षेत्र में लोकेश कुमार मीना को एनआई-13, तपस सोनी को एनआई-5, अनुभूति मिश्रा को एनआई-8, वैभव सोनी को एमएम-15,कंचन सिंह राजावत को एमएम-19, जफर अहमद कुरैशी को एनआई-2, नीलम सुलभ जैन को एमएम (दक्षिण), रेणु मोटवानी को एमएम (पूर्व), भानुप्रिया जैन को एनआई-4, रोहित शर्मा को एमएम-13, प्रतिष्ठा शर्मा को एनआई-3, मीनाक्षी बिलोची को एनआई-9, ललिता कुमारी को एनआई-1, अनुराधा परिहार को एमएम-4, हिमांशु चावला को एमएम-14, ललिता मीना को एनआई-11, सीमारानी को एनआई-7 न्यायालय में पीठासीन अधिकारी लगाया है, वहीं जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र में उपासना कावट को एनआई-4, जया अग्रवाल को एमएम-1, जफर अहमद कुरैशी को जेएम-1, तेजकिरण कौर चावला को एनआई-5, आर अनेजा को एनआई-9, फैसल खान को एनआई-1, नेहा खरे को एनआई-2, रविन्द्र कुमार को एनआई-8, नेहा चौहान को एनआई-13, पूजा मीना को एनआई-3, विनीत कुमार मीना को एनआई-10, ललित मीना को एनआई-11 व मेघना मीना को एनआई-12 न्यायालय में पीठासीन अधिकारी लगाया गया है। इसी तरह जयपुर जिला न्यायालय क्षेत्र में स्वाति चौधरी को अतिरिक्त सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट-चौमू, महेश कुमार कुमावत को न्यायिक मजिस्ट्रेट दूदू, विकास चौधरी को सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट चौमू, जयश्री लामोरिया को न्यायिक मजिस्ट्रेट सांभर, सिद्धार्थ भारद्वाज को न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम व ज्योति रखावत को न्यायिक मजिस्ट्रेट-फागी न्यायालय में पीठासीन अधिकारी लगाया गया है।
उधर, पहली पोस्टिंग पाने वाले न्यायिक अधिकारियों में से जयपुर महानगर-प्रथम क्षेत्र में अंजलि जानू को महानगर मजिस्ट्रेट-6, सांगरिका जाजू को महानगर मजिस्ट्रेट-3, ऋचा अग्रवाल को महानगर मजिस्ट्रेट-8, सौम्या कुमारी सिंह को महानगर मजिस्ट्रेट-18, हर्षवर्धन को महानगर मजिस्ट्रेट-7, खेतपाल सिंह को महानगर मजिस्ट्रेट-7, पार्वती को महानगर मजिस्ट्रेट-11, खुशबू परिहार को महानगर मजिस्ट्रेट-12, जानकी गुणावत को महानगर मजिस्ट्रेट-1 व शिवानी मीना को महानगर मजिस्ट्रेट-2 न्यायालय में पीठासीन अधिकारी लगाया गया है, जबकि जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र में दीक्षा गुप्ता को महानगर मजिस्ट्रेट-11, आयुषी गोयल को महानगर मजिस्ट्रेट-14, मोहित आनंद को महानगर मजिस्ट्रेट-15, लीमा यादव को महानगर मजिस्ट्रेट-7, आयुषी देवपुरा को महानगर मजिस्ट्रेट-3, अभिषेक त्रिपाठी को महानगर मजिस्ट्रेट-4, रश्मि दाधीच को महानगर मजिस्ट्रेट-9, अनिल चावला को महानगर मजिस्ट्रेट-10, विभा शर्मा को महानगर मजिस्ट्रेट-8, विजय कुमार सिरोहीवाल को महानगर मजिस्ट्रेट-5 व दामिनी प्रेम को महानगर मजिस्ट्रेट-2 न्यायालय में पीठासीन अधिकारी लगाया गया है। इनके अलावा जयपुर जिला न्यायालय क्षेत्र में सुरजीत सिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट-3 पद पर नियुक्ति दी गई है।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान न्यायिक सेवा अधिकारी; 107 को पहली पोस्टिंग, 279 का तबादला