जयपुर

खुशखबरी : चुनाव से पहले राजस्थान में यहां लग रहा है रोजगार मेला, हजारों बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, 180 कंपनियां होंगी शामिल

www.patrika.com/rajasthan-news

जयपुरSep 07, 2018 / 01:20 am

rohit sharma

जयपुर/कोटा
चुनावी साल में सरकार युवाओं के वोटबैंक मजबूत करने की कवायद में जयपुर, सीकर, अलवर, बीकानेर और उदयपुर में रोजगार मेला लगाए जाने के बाद अब कोटा में शुक्रवार से दो दिवसीय रोजगार मेल लगाया जा रहा है। इसमें 10 हजार युवाओं को रोजगार से जोडऩे के दावे किए जा रहे हैं। इस मेले के लिए गुरुवार तक 36 हजार युवाओं ने पंजीकरण करा लिया। इस संख्या से यह तय हो गया कि जितने युवा मेलने में आएंगे उनमें से आधों को भी रोजगार मिलना मुश्किल है।
इससे पहले जयपुर में आयोजित रोजगार मेले में 27 हजार आए 5 हजार को रोजगार मिला, सीकर में 8500 ने भाग लिया और 1300 को रोजगार मिला, उदयपुर में 7 हजार ने भाग लिया इसमें 2200 को रोजगार मिला, बीकानेर में 13 हजार ने भाग लिया 3 हजार को काम मिला। वहीं अलवर में लगाए गए मेले में करीब 10 हजार लोगों ने भाग लिया और ढाई हजार को मिला।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से दो दिवसीय रोजगार मेले का आगाज शुक्रवार को सुबह 10 बजे होगा। उम्मेद सिंह स्टेडियम में लगने वाले इस मेले के पंजीकरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। यह प्रदेश में छठवां मेला है। सांसद ओम बिरला मेले का उद्घाटन करेंगे। दूसरे दिन कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी भी मेले का अवलोकन करने आएंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि जॉब फेयर में 180 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। इसमें कोटा जिले की 15 से अधिक कंपनियां शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण नि:शुल्क होगा। इच्छुक आशार्थी ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कर सकते हैं। मेला स्थल पर भी अलग से काउंटर बनाकर पंजीयन की व्यवस्था है।
ITI, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, स्नातक, स्नातकोत्तर और एमबीए पास युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए कोटा आ रही हैं। आयु की बाध्यता नहीं है। अभी तक न्यूतम योग्यतमा दसवीं पास मेले में पंजीकरण के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण रखी है। दसवीं, बारहवीं, आईटीआई और प्रमाण पत्र कोर्स वाले अभ्यर्थियों का अलग काउंटर बनाया गया है। इसी तरह बीटेक और अन्य स्नातक स्तर और स्नाकोत्तर के लिए भी अलग-अलग काउंटर बनाए हैं।

Hindi News / Jaipur / खुशखबरी : चुनाव से पहले राजस्थान में यहां लग रहा है रोजगार मेला, हजारों बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, 180 कंपनियां होंगी शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.