जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के मंच पर शुक्रवार को एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली का नाम सबसे चर्चित नाम रहा। उन्होंने ‘टू गुड टू बी ट्रू’ सेशन में जहां प्रियंका खन्ना के साथ अपनी जर्नी और राइटिंग के बारे में बात की। वहीं पत्रिका के साथ अपने अनछुए पहलुओं को भी साझा किया। उन्होेंने कहा कि बुक लिखने से ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं है। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं कभी लिख पाऊंगी, लेकिन मैंने यह कर दिखाया।
यह भी पढ़ें
Jaipur Literature Festival 2025: इस बार सस्ती टिकटों के साथ मिलेगा एंट्री का मौका
यूट्यूब पर करूंगी वापसी
प्राजक्ता कोली ने बताया कि ऐसा नहीं कि मैंने यूट्यूब से किनारा कर लिया है। जल्द ही मैं यूट्यूब पर लौटूंगी और दर्शकों को फिर से दीदार दूंगी। उन्होंने कहा कि यूट्यूब टीआरपी का खेल है। इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। इसके बावजूद मैं अपने काम को लेकर सजग रहती हूं।जयपुर से बचपन से रहा नाता
उन्होंने कहा कि जयपुर उनके लिए नया नहीं है। उनका बचपन से यहां आना रहा है। मेरी नानी हिंडौन सिटी की रहने वाली हैं। इस सिलसिले में उनसे मिलना-जुलना होता रहा है। साथ ही सिटी पैलेस म्यूजियम भी घूमना रहा। जहां पर राजमाता गायत्री देवी की साड़ी ने काफी आकर्षित किया था। प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं। मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयर फ्री होना अच्छा लगता है। यह भी पढ़ें