18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेजेपी प्रमुख चौटाला का बयान, बीजेपी से गठबंधन कर राजस्थान में लड़ेंगे चुनाव

-जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा, जिन सीटों पर बीजेपी कमजोर है वहां पर जेजेपी लड़ेगी चुनाव, चौटाला ने कहा, हनुमान बेनीवाल पहले गलती से चुनाव जीत गए थे, अब पहले जैसी स्थिति नहीं

2 min read
Google source verification
choutala_1.jpg

जयपुर। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब क्षेत्रीय दल भी चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार चला रहे जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) की अब राजस्थान में भी एंट्री हो गई है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को जयपुर में विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा की।

अजय सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा की तरह राजस्थान में भी बीजेपी से गठबंधन करके जेजेपी चुनाव लड़ेगी, जिन सीटों पर बीजेपी की स्थिति कमजोर है वहां पर जेजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी।चौटाला ने कहा कि राजस्थान में पहले भी उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता रहा है। गहलोत सरकार के कामकाज से जनता त्रस्त है और इनकी आपसे लड़ाई के कारण प्रदेश को नुकसान हो रहा है।

20 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा
जेजेपी अध्यक्ष चौटाला ने कहा कि राजस्थान में तकरीबन 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है, इनमें दांतारामगढ़, फतेहपुर, सूरतगढ़, कोटपूतली, नोहर- लूणकरणसर जैसी सीटें भी हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी नेता और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चर्चा भी हुई है। वहीं महिला पहलवानों के मामले पर चौटाला ने कहा कि ये मुद्दा जांच का विषय है, बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच चल रही है उन पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है, अब जो भी दोषी होगा उसे खिलाफ कार्रवाई होगी।

हनुमान बेनीवाल गलती से चुनाव जीते
इधर रालोपा प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हनुमान बेनीवाल आज चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं, पिछली बार गलती से चुनाव जीत गए थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इससे पहले चौटाला ने पृथ्वी मील को पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया तो वहीं हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के भतीजे प्रतीक मेहरिया को युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया।

वीडियो देखेंः- Rajasthan Politics: 'निकम्मा-नाकारा' के बाद 'बुद्धि का दिवालियापन' | Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot