Rajasthan Deputy CM Diya Kumari
झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट झोटवाड़ा को अंबाबाड़ी और सीकर रोड को एलिवेटेड रोड से जोड़ने की योजना है। झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी का कहा, इसका उद्घाटन कांग्रेस के कार्यकाल में जल्दबाजी में किया गया था जबकि इसका काम पूरा नहीं हुआ है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा। अधिकारी इसे पूरा करने के लिए फिलहाल 2 महीने का समय मांग रहे हैं, लेकिन मैंने उन्हें 3 महीने का समय दिया है ताकि कोई लापरवाही न हो और सुरक्षा और गुणवत्ता बनी रहे। 5 अक्टूबर 2023 को राव शेखाजी एलिवेटेड रोड का लोकार्पण कर वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया था। निवारू टी-जंक्शन से अंबाबाड़ी तक के इस एलिवेटेड रोड का पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वर्चुअल लोकार्पण किया था। हालांकि अभी 2.4 किमी लंबे इस एलिवेटेड में से केवल डेढ़ किमी में ही यातायात शुरू किया गया है।
रोड के शुरू होने से निवारू रोड, दादी का फाटक, झोटवाड़ा इंडस्ट्रीज एरिया के साथ सीकर रोड की तरफ की आबादी को इसका फायदा मिलेगा। जानकारी के अनुसार बाकी के बचे एलिवेटेड रोड का काम तीन माह में पूरा हो जाएगा।
झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट क्या है जानेंझोटवाड़ा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट झोटवाड़ा को अंबाबाड़ी और सीकर रोड को एलिवेटेड रोड से जोड़ने की योजना है। यह योजना की लागत 167 करोड़ रुपए है। इस एलिवेटेड रोड़ की लंबाई करीब 2.4 किमी है। इसके निर्माण से करीब लाखों जनता और 1400 कॉलोनियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें –
करणपुर विधानसभा सीट अब बनी हॉट सीट, भाजपा ने चला ऐसा दांवयह भी पढ़ें –
Video : सबसे बड़ा सस्पेंस ओपन, राजस्थान के इस कैबिनेट मंत्री को मिलेगा गृह मंत्रालय!