लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले तीन बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना जेडीए बना रहा है। माना जा रहा है कि झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड के एक हिस्से (पंचायत समिति से लेकर निवारू पुलिया तक) और जवाहर सर्कल के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन कर दिया जाएगा। इसके अलावा बी टू बाइपास के अंडरपास को भी फरवरी के अंत तक चालू कर दिया जाएगा। क्लोअर लीफ का काम चलता रहेगा। अंडरपास के चालू होने से जवाहर सर्कल से मानसरोवर आने-जाने की राह आसान हो जाएगी।
जयपुर•Feb 11, 2024 / 01:45 pm•
Ashwani Kumar
Hindi News / Videos / Jaipur / झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड, जवाहर सर्कल के कार्यों का उद्घाटन इसी माह