जयपुर

नहीं मिला जाब्ता, व्यापारियों के सहयोग से सर्वे-डिमार्केशन

झोटवाड़ा एलीवेटेड रोड का मामला

जयपुरApr 21, 2018 / 11:40 am

Priyanka Yadav

जयपुर. लंबी जद्दोजहद के बाद शुक्रवार सुबह झोटवाड़ा एलीवेटेड रोड से जुड़ा सर्वे-डिमार्केशन का काम शुरू हो गया। पूरा पुलिस जाब्ता नहीं मिलने के बावजूद प्रतर्वन अधिकारी व स्थानीय थाना पुलिस के साथ जेडीए अफसर मौके पर पहुंचे। शुरुआत 8 की बजाय 2 टीमों से की। बाद में 6 अन्य टीमों को भी झोटवाड़ा के विभिन्न्ज्ञ इलाकों में उतारा गया। उधर व्यापारियों ने भी सहयोग दिया। रेलवे ट्रैक के पास सुविधा क्षेत्र से डिमार्केशन शुरू किया गया। उसके बाद टीम आगे बढ़ती गई व नाप-जोख ले लाल निशान लगाती रही। झोटवाड़ा रोड व्यापार मंडल, खातीपुरा रोड व्यापार मंडल, फैक्ट्री एरिया रोड व्यापार मंडल, महात्मा गांधी व्यापार मंडल से जुड़े कारोबारियों ने भी सहयोग किया। हालांकि दुकानें बंद रखी गई, जिन्हें खुलवाकर नाप-जोख कराई गई। शाम तक फैक्ट्री एरिया रोड में एक तरफ का सर्वे पूरा हो गया। रेलवे लाइन से लता सर्किल तक भी दुकानों के बाहर निशान लगाए। व्यापारियों के अनुसार शुक्रवार को लगाए गए निशान के अनुसार 90 फीसदी दुकानों में तोडफ़ोड़ होगी।
 

वर्षों से रह रहे

पुलिया के नीचे सीतारामजी मंदिर के पास रहने वाले रामप्रकाश व उनके तीन भाइयों के परिवार का कहना था कि वे कई पीढिय़ों से यहां रह रहे हैं। डिमार्केशन के बाद मकान का बड़ा हिस्सा टूटेगा। इसका मुआवजा मिलना चाहिए।
 

कारोबार बंद

पुलिया के नीचे स्थित बाजार व सब्जी मंडी में सुबह से ही गहमा-गहमी रही। हालांकि खरीददारी ठप रही। दुकानों के बाहर या तो जेडीए दस्ता नाप-जोख करता रहा या पुलिस जाब्ता समझाइश करता नजर आया।
 

श्रेय लेने का विरोध, नारेबाजी

सर्वे स्थल पर घूम रहे कुछ स्थानीय नेताओं का व्यापार मंडल ने विरोध किया। दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी भी हुई। तनातनी बढ़ती देख पुलिस अधिकारियों ने बीच-बचाव किया। व्यापारियों का कहना था कि व्यापारी जेडीए को सहयोग दे रहे हैं तो झोटवाड़ा निवासी की आड़ में कुछ लोगकामकाज क्यों प्रभावित कर रहे हैं। ये लोग केवल श्रेय लेने घूम रहे हैं
मनीष कुमार, उपायुक्त, जेडीए ने कहा की व्यापारियों के सहयोग से सर्वे-डिमार्केशन शुरू कर दिया गया है। मुआवजा-पुनर्वास को लेकर व्यापारियों से कोई विवाद नहीं है। जो प्रस्ताव उनकी तरफ से आया है, उस पर भी मंथन जारी है।

 

Hindi News / Jaipur / नहीं मिला जाब्ता, व्यापारियों के सहयोग से सर्वे-डिमार्केशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.