Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालाना लेपर्ड सफारी: अंधाधुंध जिप्सी चलाने के चक्कर में जिप्सी नंबर दो पलटी

गाड़ी में बैठा पर्यटक आया गाड़ी के नीचेअपेक्स अस्पताल में करवाया गया भर्ती

less than 1 minute read

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 01, 2020

झालाना लेपर्ड सफारी: अंधाधुंध जिप्सी चलाने के चक्कर में जिप्सी नंबर दो पलटी

झालाना लेपर्ड सफारी: अंधाधुंध जिप्सी चलाने के चक्कर में जिप्सी नंबर दो पलटी

झालाना लेपर्ड सफारी: अंधाधुंध जिप्सी चलाने के चक्कर में जिप्सी नंबर दो पलटी
गाड़ी में बैठा पर्यटक आया गाड़ी के नीचे
अपेक्स अस्पताल में करवाया गया भर्ती
जयपुर।
झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटकों को लेपर्ड दिखाने के चक्कर में पर्यटकों से भरी एक जिप्सी (ई व्हीकल) पलट गई है। जानकारी के मुताबिक लेपर्ड सफारी में शाम की शिफ्ट में पर्यटकों को घुमाया जा रहा था। इसी दौरान सफारी एरिया में लेपर्ड को अधिक पास से दिखाने के चक्कर में जिप्सियों में होड़ शुरू हो गई। अंधाधुंध जिप्सी चलाने के चक्कर में अचानक एक जिप्सी पलट गई और उसमें मौजूद एक पर्यटक जिप्सी के नीचे आ गया। जिसे घायल होने पर नजदीकी अपेक्स अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक जिप्सी मनोज अग्रवाल की थी जिस पर पर्यटकों को घुमाया जा रहा है। गौरतलब है कि झालाना लेपर्ड सफारी का प्रबंधन वर्तमान में रेंजर जनेश्वर चौधरी के पास है। इस सफारी में आए दिन रसूखदार लोगों का सफारी के लिए आना जाना लगा रहता है।