राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिहं खर्रा ने इस दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 11 सीट हारने के पीछे कई कारण है। 400 पार के नारे को लेकर कांग्रेस ने जो भ्रम फैलाया, उसे हम दूर नहीं कर पाए। किसान आंदोलन, टिकट वितरण की गलतियों का भी असर रहा।
यह भी पढ़ें
हनुमान बेनीवाल का ‘इंडिया गठबंधन’ पर फूटा गुस्सा! बाड़मेर में पार्टी तोड़ने से लेकर ‘अपमान’ का लगाया आरोप
हार की जिम्मेदारी सामूहिक- खर्रा
उनसे जब पूछा गया कि चूरू से राहुल कस्वां का टिकट कटना भी क्या हार का कारण है? इस पर खर्रा ने न तो इनकार किया और न ही इससे किनारा किया। वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें सारी बातें आ गई हैं। हार की जिम्मेदारी सामूहिक होती है। भाजपा का हर कार्यकर्ता हार की जिम्मेदारी लेता है। यह भी पढ़ें