हरियाणा के रोहतक जिले के निंदाना गांव में रविवार सुबह तीन बजे वैष्णो देवी के दर्शन कर जयपुर लौट रहे जौहरी और उसकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं, तीन बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने पर जयपुर से परिजन रोहतक पहुंचे। परिजन देर रात पति-पत्नी का शव लेकर जयपुर पहुंचे। सोमवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि मृतक गोविंद अग्रवाल और उनकी पत्नी रेणू अग्रवाल श्रीरत्ना अपार्टमेंट पीतल फैक्ट्री के रहने वाले थे। घायल बेटी शिप्रा अग्रवाल, हर्षा और बेटे दिव्यम का इलाज जारी है। परिजन ने बताया कि गोविंद को कैंसर था। एक साल पहले उनका ऑपरेशन हुआ था। बेटियों ने पिता के लिए मन्नत मांगी थी। उसके बाद करीब पांच दिन पहले परिवार के सभी लोग जयपुर से किराए पर टैक्सी लेकर वैष्णो देवी गए हुए थे। वहां से लौटते समय उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने उपचार के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर पति-पत्नी की मौत हो गई। बड़े भाई उमाशंकर ने बताया कि गोविंद गोपाल जी का रास्ता में जवाहरात का काम करता था। दोनों बेटियां बेंगलूरू की प्राइवेट कम्पनी में जॉब करती हैं। अभी वर्क फ्रॉम होम हैं। बेटा कॉलेज में पढ़ रहा है।
Hindi News / Jaipur / सड़क हादसे में जौहरी और पत्नी की मौत, दो बेटी-बेटा घायल