scriptजेईई मेन 2023: अप्रेल सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, स्टूडेंटस जरूर रखें ये ध्यान | JEE Main 2023: Online application process for April session begins | Patrika News
जयपुर

जेईई मेन 2023: अप्रेल सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, स्टूडेंटस जरूर रखें ये ध्यान

नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च तक जारी रहेगी। जेईई मेन अप्रेल सेशन का आयोजन 6, 8, 10, 11 व 12 अप्रेल को किया जाएगा। 13 व 15 अप्रेल जेईई मेन के आयोजन के लिए रिजर्वड तारीखें हैं।

जयपुरFeb 15, 2023 / 09:57 pm

Gaurav Mayank

जेईई मेन 2023: अप्रेल सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, स्टूडेंटस जरूर रखें ये ध्यान

जेईई मेन 2023: अप्रेल सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, स्टूडेंटस जरूर रखें ये ध्यान

जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) नई दिल्ली ने जेईई मेन अप्रेल (JEE Main april 2023) सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन एनटीए (National Testing Agency) ने जारी किया। नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च तक जारी रहेगी। जेईई मेन अप्रेल सेशन का आयोजन 6, 8, 10, 11 व 12 अप्रेल को किया जाएगा। 13 व 15 अप्रेल जेईई मेन के आयोजन के लिए रिजर्वड तारीखें हैं।

नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया कि एक से अधिक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी अत्यंत ध्यानपूर्वक आवेदन करें तथा एक से अधिक आवेदन नहीं करें। जनवरी सेशन में सम्मिलित हो चुके विद्यार्थी पूर्व में जारी किए गए एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड की सहायता से ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। बता दें कि जेईई मेन अप्रेल सेशन के लिए आवेदन की तिथि जारी नहीं होने से विद्यार्थी चिंतित थे।

Hindi News / Jaipur / जेईई मेन 2023: अप्रेल सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, स्टूडेंटस जरूर रखें ये ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो