नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया कि एक से अधिक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी अत्यंत ध्यानपूर्वक आवेदन करें तथा एक से अधिक आवेदन नहीं करें। जनवरी सेशन में सम्मिलित हो चुके विद्यार्थी पूर्व में जारी किए गए एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड की सहायता से ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। बता दें कि जेईई मेन अप्रेल सेशन के लिए आवेदन की तिथि जारी नहीं होने से विद्यार्थी चिंतित थे।